पंचनद राष्ट्रीय गौ सेवा संघ भारत के संस्थापक के साथ फिल्म डायरेक्टर ने किया गौशाला का निरीक्षण।

Oct 8, 2023 - 16:58
 0  149
पंचनद राष्ट्रीय गौ सेवा संघ भारत के संस्थापक के साथ फिल्म डायरेक्टर ने किया गौशाला का निरीक्षण।

औरैया:- प्रदेश में ही नहीं बल्कि संपूर्ण राष्ट्र में चल रहे गांव संवर्धन संरक्षण मिशन के साथ-साथ गाय माता को राष्ट्रमाता घोषित करवाने के अभियान के तहत जगह-जगह पैदल यात्राओं से लेकर तमाम तरह के आंदोलन चलाए जा रहे हैं इसी के तहत पंचनद राष्ट्रीय गौ सेवा संघ भारत के शीर्ष पदाधिकारियों द्वारा गौशाला का निरीक्षण किया गया।

बताते चलें कि गौ संवर्धन संरक्षण मिशन को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ गाय माता को राष्ट्र माता घोषित करवाने के अभियान के तहत आज और यह जनपद के मुरादगंज कस्बे के पास पंचनद राष्ट्रीय गौ सेवा संघ भारत के संस्थापक वीरेंद्र सिंह सेंगर तथा प्रबंधक और फिल्म डायरेक्टर एस एस राजा जी एस मीडिया फिल्म क्रिएशन टीम के साथ गौशाला का निरीक्षण किया गया जहां मुरादगंज स्थित सुदामा कुटी पर भगवान श्री रामकृष्ण जाने गौशाला समिति हुआ गौरक्षा दल की प्रबंधक रेनू सेंगर के साथ बाबा रविंद्र दास तथा उनके साथ अनेक कट्टर गौ भक्तों ने श्री सेंगर एवं राजा के साथ-साथ फिल्म एक्टर डा आरिफ़ कुरेशी और डॉक्टर गुप्ता का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया तदोपरांत कुटी पर मौजूद गाय माता लक्ष्मी और राधा का माल्यार्पण कर विधिवत पूजन श्री सेंगर एवं से राजा के साथ-साथ सभी गौ भक्तों ने आरती के साथ किया।

बताते चलें कि वहीं पास के गांव सरांय टड़वा में स्थित गौशाला का सभी ने एक साथ जाकर निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं से अवगत होकर संचित जानकारी लेने के बाद व्यवस्थाओं में और सुधार के साथ-साथ गौशाला में छायादार वृक्षों का पौधा रोपण करने का निर्णय लिया गया इस निरीक्षण के दौरान उपायुक्तों के अलावा कट्टर गौ रक्षक सूरज पाठक, प्रभाकर सेंगर, रवि सेंगर, अजय सेंगर ,आशीष मिश्रा, भगवान जाने, गोपाल सेंगर, ऋतिक सेंगर, अक्षय सेंगर, दिव्या सेंगर, फिरोज खान, हैदर मोहम्मद, आकाश मोहम्मद, और लाइक आदि गौ भक्त मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow