कुरैश कांफ्रेंस के बुंदेलखंड सचिव गौश मुहम्मद व जिलाध्यक्ष चिराग हुसैन बने
कोंच(जालौन) कुरैश कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अलहाज एडवोकेट सनोवर अली कुरैशी सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने मुहम्मद कलाम कुरैशी राष्ट्रीय महासचिव की संतुति पर कुरैश कांफ्रेंस जिलाध्यक्ष चिराग हुसैन कुरैशी एवं बुंदेलखंड सचिव गौश मुहम्मद कुरैशी को बनाया गया जैसे ही यह खबर उनके चाहने वालों को लगी तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गयी और उन्होंने दिन बुधवार को कैलिया रोड स्थित नूरानी पैलेस में नव मनोनीत जिलाध्यक्ष चिराग हुसैन व बुंदेलखंड सचिव गौश मुहम्मद के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित कर खुशी का इजहार किया और जिलाध्यक्ष व बुंदेलखंड सचिव को फूल मालाओं से लादकर उनका स्वागत किया इस कार्यक्रम में कुरैश समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष हाजी रहम इलाही कुरैशी ने बोलते हुए कहा कि नव मनोनीत पदाधिकारियों से हम संगठन को मजबूत कर समाज के लोगों को जागरूक कर शिक्षा की अलख जगाने की गुजारिश करते हैं और उनके कार्य में कुरैश समाज का प्रत्येक व्यक्ति पूर्ण सहयोग करेगा क्योंकि हमारे समाज मे शिक्षा की बहुत कमी है और शिक्षा के बगैर समाज या देश का हित नहीं हो सकता कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष व बुंदेलखंड सचिव ने अपने विचार रखते हुए कहा कि कुरैश समाज मे फैली बुराइयों शिक्षा और आसान निकाह पर मुहिम चलाई जाएगी और संगठन के साथ मिलकर समाज जे लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा वहीं उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं प्रधान सचिव का शुक्रिया अदा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया इस दौरान डॉ संजीव निरंजन हाजी आजाद कुरैशी, सेठ इरशाद अहमद शरीफ कुरैशी चौ. वाहिद कुरैशी सफीक अंसारी सलीम कुरैशी जावेद रजा इकराम अहमद तौफीक रजा इशरार अहमद सभाषद सरताज उद्दीन इकरार अहमद जमील अहमद अनवर साबिर तालिब सभाषद आवेश जाटव शानू शादाव समीर सगीर राइन भूरे आदि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन इमरान रजा कुरैशी ने किया।
What's Your Reaction?