विश्व रक्त दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन उरई में पुलिस अधीक्षक ने शिविर का फीता काटकर किया शुभारंभ

संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ इराज राजा जालौन द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन उरई मे आयोजित रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया और पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा ने कहा रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है उन्होंने कहा आपने स्वास्थ्य और इच्छा के अनुसार अधिक से अधिक रक्तदान करें ताकि जरूरतमंद लोगों को समय से रक्त मिल सके और इस रक्त से हम किसी व्यक्ति की जान बचा सके और उन्होंने कहा रक्तदाता रक्तदान कर किसी गंभीर रोगी की खुशियां वापस ला सकता है उन्होंने रक्त दाताओं से अपील की अधिक से अधिक रक्तदान करें और शिविर में कर रहे रक्तदान को लेकर रक्त दाताओं का उत्साहवर्धन भी किया पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस( 14-जून ) के परिप्रेक्ष्य में पुलिस लाइन उरई में आयोजित रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया जिसमें पुलिस अधीकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा स्वैछिक रक्तदान भी किया जा रहा है ।
What's Your Reaction?






