भीषण गर्मी के बीच लोगो की प्यास बुझा रहा संत निरंकारी मिशन

Jun 17, 2024 - 18:07
 0  74
भीषण गर्मी के बीच लोगो की प्यास बुझा रहा संत निरंकारी मिशन

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई/जालौन  मुख्यालय उरई में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच आम जनमानस को गर्मी को राहत देने के लिए संत निरंकारी मिशन के नेतृत्व में बीएसएनएल ऑफिस के पास कैम्प लगाकर लोगों को पानी व शर्बत पिलाने का काम किया ।इस मिशन में सेवादार भाई बहन ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और रास्ते से आने जाने वाले लोगो को पानी व शर्बत पिलाकर राहत पहुचने का काम किया है।

शहर के बीएसएनएल ऑफिस के पास संत निरंकारी मिशन ब्रांच प्रमुख राजीव महेंद्रू व सेवादल के नेतृत्व में एक कैम्प लगाकर आम जनमानस को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए पानी और शर्बत पिलाने का काम किया।मिशन में सेवादार भाई बहन ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और आम जनमानस को गर्मी से राहत देने के लिए पानी व शर्बत पिलाने का काम किया। सेवादल के आदर्श निरंकारी ने बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव महाराज का सुमिरन कराकर हर साल की तरह कैम्प लगाकर आम जनमानस को पानी व शर्बत पिलाने का काम किया जा रहा है।इस बार 47 डिग्री के ऊपर पारा होने से आम जनमानस पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है इस लिए हम लोगो ने प्याऊ की व्यवस्था करते हुए आम जनमानस को पानी व शर्बत पिलाने का काम करेंगे।इस अभियान में संस्था से जुड़े लोग पूरे तन मन धन से लगे हुए है।इस मौके पर यूथ महात्मा कृष्णकांत , सुकरन , विनोद कुमार गौतम भानसिंह ,ऋषिकांत ,मोहितचौरसिया ,राहुल,संदीप ,अंशुल ,चंदन ,शीतल जी,वर्षा ,प्रियंका ,काजल आदि बहन भाइयों ने सहभागिता निभाई ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow