बैठक में महिलाओं को सरकार की योजनाओं को गिनाकर जागरूक किया

Oct 15, 2023 - 19:24
 0  81
बैठक में महिलाओं को सरकार की योजनाओं को गिनाकर जागरूक किया

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी /जालौन महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से  नगर भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में राम वाटिका सभागार में महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर में समाज में अग्रणी भूमिका निभाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकारों के द्वारा महिलाओं के हितों के लिए तमाम प्रकार की योजनाओं को लागू किया है सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा कर लाभ हासिल करें।

कार्यक्रम में आसानी सप्ताह विधानसभा स्तरीय महिला कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर तैयारियों पर विचार किया गया। प्रमुख भाजपा नेत्री तथा योग शिक्षिका रजनी पाल ने कहा कि उज्जवला योजना, निःशुल्क चिकित्सा, निःशुल्क शिक्षा, पीएम आवासीय योजना, महिला हेल्पलाइन नंबर आदि पर प्रकाश डालते हुये सरकार ने महिलाओं के हितों के लिए योजनाएं चलाई है। जिसका लाभ गरीबों से लेकर आम जनता तक पहुंच रहा है। कार्यक्रम में भाजपा नीतियों के द्वारा तमाम महिलाओं को फूल माला पहनकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर वंदना गुप्ता, नगर भाजपा अध्यक्ष अमित पांडे संख्या में महिलाओं की सहभागी कर रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow