मिशन शक्ति 4.0 का हुआ शुभारंभ पर निकाली गई जागरूकता रैली ।

Oct 16, 2023 - 11:11
 0  17
मिशन शक्ति 4.0 का हुआ शुभारंभ पर निकाली गई जागरूकता रैली ।

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

 उरई जालौन उत्तर प्रदेश में शनिवार से मिशन शक्ति 4.0 का आगाज हो गया है। जिसके तहत विकास खंड रामपुरा की ग्राम पंचायत टीहर में जूनियर हाईस्कूल में मिशन शक्ति के तहत ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार गौरव द्वारा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।स्कूल से बड़ी संख्या में छात्र एवम छात्राएं शामिल रहीं। जिन्होंने बैनर-पोस्टरों के माध्यम से महिलाओं और लड़कियों को अपने अधिकारों और महिलाओं से जुड़ी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

महिलाओं के लिए सरकार योजनाएं और कार्यक्रम चलाती है, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं हो पाती, जिसके चलते महिलाएं इनका लाभ नहीं उठा पाती हैं। जिसके चलते प्रदेश भर में जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया है।साथ ही जागरूकता रैली के माध्यम से महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा से संबंधित सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न उपायों से भी अवगत कराया जाएगा। इसके अलावा महिला सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन पर अच्छा काम करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।

उक्त मौके पर प्रधान प्रदीप गौरव,हेडमास्टर मंगल सिंह,शालिनी सहित सभी बच्चों ने सहभागिता की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow