उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी द्वारा कैंप कार्यालय झांसी में अपराध समीक्षा गोष्ठी संपन्न
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
झाँसी - आज दिनांक 17.10.2023 को पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी द्वारा कैम्प कार्यालय झाॅसी में परिक्षेत्र के वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक, जनपद झाॅसी, जालौन एवं ललितपुर के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी। डी0आई0जी0 झाॅसी द्वारा तीनों जनपद प्रभारियों को अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाकर एवं आगामी त्योहारों के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, उ0प्र0 शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान *मिशन शक्ति (फेज-4)* के तहत निम्न बिन्दुओ पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया:-
*1- मिशन शक्ति (फेज-4)*- डीआईजी झाॅसी द्वारा बताया गया कि उ0प्र0 शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन हेतु आगामी शारदीय नवरात्र के पर्व पर मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेज-4) का शुभारम्भ दिनांक 14.10.2023 को किया गया है। जिसका क्रियान्वयन परिक्षेत्र के जनपदों में कराते हुये महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक कर व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुये शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनओं/हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिये गये है। साथ ही *महिलाओं को साइबर अपराधों से बचाव* हेतु जागरूक करने के लिये साइबर टीम द्वारा महिला हास्टल/महिला काॅलेज आदि में कार्यक्रम कराये जाये।
दिनांक 15.10.2023 से शारदीय नवरात्र प्रारम्भ हो चुकी है। इस अवसर पर परिक्षेत्र के जनपदों में श्रद्धालुओं/भक्तजनों द्वारा पण्डालों में दुर्गा प्रतिमाएं रखकर 09 दिवस तक पूजा अर्चना की जाती है। जिनकी सुरक्षा व्यवस्था हेतु समस्त पण्डालों में ड्यूटिया लगाई गयी है तथा सीसीटीवी कैमरों का अधिक से अधिक व्यवस्थापन कराने हेतु कार्यक्रम संयोजकों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये गये है।
जनपदों में संचालित समस्त *पीआरवी वाहनों* को उनके क्षेत्र के पण्डालों की सूची प्रदान कर उन्हे भी दुर्गा प्रतिमाओं/पण्डालों की सुरक्षा मे तैनात करने के निर्देश दिये गये है। साथ ही जनपद की एएस चेक टीम के माध्यम से अधिकाधिक दुर्गा पण्डालों की चेकिंग कराने के निर्देश दिये गये है।
मिशन शक्ति (फेज-4) के अन्तर्गत चलाये जा रहे *अभियान शक्ति दीदी* की प्रत्येक शक्ति दीदी का व्हाटसएप ग्रुप बनाकर नगर/ग्राम पंचायत के समस्त सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों के अतिरिक्त नगर/ग्राम पंचायत की महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में व्हाटसएप गु्रप से जोडने के निर्देश दिये गये। परिक्षेत्र के सभी जनपदों की एण्टी रोमियों टीम को तत्काल सक्रिय करते हुये भीड-भाड वाले स्थानों पर सर्तक दृष्टि बनाये रखते हुये आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
डीआईजी झाॅसी द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा महिला अपराधों के प्रति जीरो टालरेंस नीति के अन्तर्गत दिनांक 14.10़.2023 से 24.10.2023 तक मिशन शक्ति विशेष अभियान (फेज-4) चलाया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक दिवस महिलाओं से सम्बन्धित घटित होने वाले अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा के उपरान्त जनपद जालौन एवं ललितपुर में गिरफ्तारी हेतु शेष चल रहे अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के स्पष्ट निर्देश दिये गये।
*2- आगामी त्योहार-* शारदीय नवरात्र एवं आगामी त्योहारों विजयादशमी (दशहरा), धनतेरस, दीपावली आदि के दृष्टिगत सभी जनपद प्रभारियों एंव राजपत्रित अधिकारियों को सतर्कता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया, परिक्षेत्र के जनपदों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय रखने के निर्देश दिये गये साथ ही त्योहारों के अवसर पर मन्दिरों, दुर्गा पण्डालों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, सर्राफा बाजारों, माॅल, आने जाने वाले सूनसान स्थानों आदि में नियमित गस्त/पिकेट व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा प्रतिदिन शाम के समय पर्याप्त पुलिस बल के साथ फुट पेट्रोलिंग किये जाने के निर्देश दिये गये एवं फायर सर्विस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाये जो दुर्गा पण्डालों में अग्निशमन यंत्र व समुचित मात्रा में पानी की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेगें।
दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु विसर्जन स्थलों/मार्गों का भौतिक निरीक्षण राजपत्रित अधिकारी द्वारा अन्य विभागों यथा राजस्व/नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत/विद्युत विभाग/पीडब्लूडी आदि से समन्वय स्थापित कर यथोचित व्यवस्थायें पूर्व से करा ली जाये। विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा हेतु गोताखारों की सूची बनाकर नियुक्त करा दिया जाये एवं पुलिस की पर्याप्त ड्यूटी लगायी जाये साथ ही प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाये। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन कार्यक्रम में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी विसर्जन कार्यक्रम की समाप्ति तक मौजूद रहकर सकुशल सम्पन्न करायेगें।
*3-संगीन अपराध-* डी0आई0जी0 झांसी द्वारा परिक्षेत्र के जनपदों में लूट/डकैती/हत्या/ नकबजनी/ पाक्सो/शीलभंग/363, 366 भादवि/बलातकार के अभियोगों की विस्तृत समीक्षा के उपरान्त इन अभियोगों की लम्बित विवेचनाओं के यथाशीघ्र निस्तारण हेतु जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
इनके अतिरिक्त लम्बित एसआर केसों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी कराकर विवेचनाओं का निस्तारण करने तथा अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
*4-वांछित अपराधी-* डीआईजी झाॅसी द्वारा परिक्षेत्र के जनपदों में डकैती, लूट, नकबजनी, चोरी, गैंगस्टर एक्ट के वांछित तथा पुरूस्कार घोषित अपराधियों की समीक्षा करते हुये वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के कडे़ निर्देश जनपद प्रभारियों को दिये गये है। साथ ही साथ ऐसे अपराधी जिनका कुर्की के उपरान्त मफरूरी में चालान किया गया है और काफी समय से गिरफ्तारी के लिये शेष चल रहे है, गिरफ्तार न हो पाने के कारण कही न कही घटनाएं घटित करते रहते है इनकी गिरफ्तारी हेतु सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में टीम का गठन कर एसओजी/स्वाट/सर्विलांस के सहयोग से शतप्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये।
*5- लम्बित विवेचनाओं-* डीआईजी झाॅसी द्वारा लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी तो लम्बित एवं अनावरण हेतु शेष चल रही विवेचनाओं के निस्तारण हेतु जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि लम्बित विवेचनाओं की स्वयं समीक्षा करें तथा जो विवेचनाएं 06 माह या उससे अधिक समय से लम्बित है उन्हे प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करायें।
डी0आई0जी0 द्वारा निर्देशित किया गया कि भू-माफियाओं/चिन्हित टाॅप-10 अपराधियों से सम्बन्धित जिन अपराधियों के विरूद्ध गैगस्टर की कार्यवाही की गयी है उनकी चल/अचल सम्पत्ति को चिन्हित कर भौतिक सत्यापन कर धारा 14 (1) गैंग0अधि0 के अन्तर्गत शत-प्रतिशत जब्तीकरण की कार्यवाही की जाये।
*6- निरोधात्मक कार्यवाही-* डी0आई0जी0 झांसी द्वारा (एन0डी0पी0एस0/एन0एस0ए0/गैंगस्टर/गुण्ड़ा एंव शस्त्र अधिनियम) की समीक्षा करते हुये बताया कि परिक्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु जनपद प्रभारी अपने अधीनस्थों को तथा जनपद की एसओजी टीम के माध्यम से प्रभावी अंकुश लगाने की कार्यवाही की जाये।
*7- गिरोहबन्द अधिनियम -* डीआईजी झाॅसी ने बताया कि गृह भेदन/चोरी/लूट/धर्म परिवर्तन/ गौकसी में एवं संगठित रूप से अपराध करने में संलिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही यथा एनएसए/गैंगस्टर की जाये इसके अतिरिक्त महिलाओं/बालिकाओं के विरूद्ध अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध भी गैंगस्टर/गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जाये।
विगत 02 वर्षों में जमानत पर छूटें अपराधियों की सूची तैयार कराकर उनका भौतिक सत्यापन करा लिया जाये तथा जो अपराधी अपराधों में संलिप्त पाये जाते है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करते हुये जमानत निरस्तीकरण की भी कार्यवाही की जाये।
*8- आपरेशन क्लीन-* डीआईजी झाॅसी द्वारा बताया गया कि पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा आपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है जिसमें थानों पर लम्बित माल मुकदमाती/लावारिस वाहनों के निस्तारण कराया जाना है जनपद प्रभारियों को थानों पर लम्बित माल मुकदमाती/लावारिस वाहनों का अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है।
मध्य प्रदेश केे आगामी विधान-सभा सामान्य निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुये डीआईजी झाॅसी ने परिक्षेत्र के जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद की सीमा से लगने वाली मध्य प्रदेश की सभी सीमाओं पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग करायी जाये ताकि अवैध शराब, अवैध शस्त्र, प्रतिबन्धित वस्तुओं आदि पर प्रतिबन्ध लगाया जा सके। इसके साथ ही *प्रेशर हार्न तथा स्टंट करने वाले बाइकर्स को अब सीसीटीवी द्वारा पकड़ा जायेगा, इसके निर्देश डीआईजी ने ITMS(नगर निगम) में लगे पुलिस कर्मियों को दिये। ऐसे बाइकर्स को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।*
डी0आई0जी0 झाॅसी द्वारा अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त होने वाली जनशिकायतों को समयबद्ध गुणवत्तायुक्त निस्तारण कराये जाने के साथ ही साथ भूमि-विवाद सम्बन्धी प्रकरणों को चिन्हित कर राजस्व विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये गयें।
What's Your Reaction?