मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक
कोंच(जालौन) शासन द्वारा चलाए जा रहे महिला मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत नारी सुरक्षा सम्मान व स्वावलंबन को लेकर दिन बुधवार को मिशन शक्ति के तहत ग्राम भदारी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें खेड़ा चौकी प्रभारी अश्वनी तिबारी,व महिला कांस्टेविल प्रीति व कृष्णा और कांस्टेविल , प्रशान्त,बिकास और राजू ने ग्राम में स्थित छोटी संसद में सहभाग करते हुए महिलाओं को जागरूक किया इस दौरान महिला कांस्टेविल ने बोलते हुए कहा कि सशक्त नारी से ही सशक्त समाज और देश की परिकल्पना सम्भव है जिसके लिए शासन द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जा रहे है वहीं खेड़ा चौकी प्रभारी ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि शासन द्वारा नारी सुरक्षा सम्मान स्वावलम्बन के लिए लगातार कार्यक्रम किये जा रहे है जिससे देश की आदी आबादी को मुख्य धारा में लाया जा सके वहीं उन्होंने डायल 1090 1076 112 1098 आदि पुलिस सहायता नम्बरों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया इस दौरान ग्राम प्रधान सुषमा देवी, सचिव पवन तिवारी,पंचायत सहायक श्रद्धा पटेल, आंगनवाड़ी कार्यकत्री मीना साहू, अल्पना देवी , सुमन देवी अशोक पटेल ,शिवम पटेल, सचिन पटेल, राजा, पंचायत मित्र मिथुन कुमार,सहित तमाम ग्राम की महिलाएं मौजूद रहीं।
What's Your Reaction?