अधिकारियों ने गौशाला का किया निरीक्षण
कोंच(जालौन) उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर गौवंशजों के रख रखाव हेतु गौशालाओं को चाक चौबंद बनाया जा रहा है जिन्हें धरातल पर स्थापित करने के लिए अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करवाते हुए उनसे जांच रिपोर्ट मांगी जा रही है जिससे गौशालाओं की जमीनी हकीकत सरकार की नजर में आ सके क्योंकि आये दिन गौशालाओं की दुर्दशा के बारे में लोगों द्वारा प्रचारित किया जाता है और इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाता है जब कि शासन द्वारा गौशालाओं को मोटी रकम रख रखाव हेतु भेजी जाती है इसी को लेकर दिन बुधवार को उपजिलाधिकारी अतुल कुमार व विकास खण्ड अधिकारी प्रतिभा शाल्य ने ग्राम सिमिरिया एवं विरगुवां बुजुर्ग स्थित गौशालाओं का निरीक्षण किया जिसमें गौवंशजों हेतु भूसा पानी की व्यबस्था और साफ सफाई व्यबस्था पर अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया जिस पर गौशालाओं में चाक चौबंद व्यबस्था मिली और जो छोटी मोटी कमियां मिली उन्हें दूर किये जाने के निर्देश दिये।
What's Your Reaction?