खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम ने मिलावट खोर दूध बालों पर चलाए हंटर

Oct 18, 2023 - 18:30
 0  79
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम ने मिलावट खोर दूध बालों पर चलाए हंटर

अमित गुप्ता

संवाददाता

उरई/जालौन अयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी के निर्देश अनुसार खाघ सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद जालौन के अभिहित अधिकारी डॉ जतिन कुमार सिंह के नेतृत्व में नवरात्रि दशहरा पर्व के दृष्टिगत जनपद की समस्त तहसीलों में आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थों की उपलब्धता हेतु अक्टूबर कोखास सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मिलावट खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगने हेतु विभिन्न स्थानों पर छापा मार कर निम्नलिखित कार्रवाई करते हुए खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किए गये ऑफीसर कॉलोनी उरई से दूध विक्रेता तुरंत सिंह पुत्र रमेश निवासी अटरिया सेठ खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना संग्रहित किया जबकि ऑफीसर कॉलोनी उरई में दूध विक्रेता बालवीर पुत्र पन्नालाल निवासी दहगुवा से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना संग्रहित किया गया इसी क्रम में जालौन चुर्खे बाईपास से दूध विक्रेता रामकुमार दुबे ए आशु दुबे पुत्र दिनेश चंद्र दुबे देवासी कुकर गांव से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना संग्रहित किया गयाजबकि उरई नगर पालिका के मेडिकल चौराहे पर दूध विक्रेता भूत सिंह पुत्र रामकुमार निवासी अटरिया से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना संग्रहित कियाइसी क्रम में उरई नगर पालिका के कालपी रोड उरई पर स्थित रिलायंस रिटेल लिमिटेड परिषद से खाद्य पदार्थ सूची राव मखाना सिंघाड़े का आटा के नमूनेटीम द्वारा लिया गया जब क्यों रही नगर पालिका के रामकुंड करसन रोड पर स्थित बाबा निजामी प्रोमोहम्मद रफीक पार्सल से खाद्य पदार्थ मखाना व सिंघाड़े के आटे का नमूना संगीत किया गया मौके पर लाइसेंस न पाए जाने पर नोटिस में निग्रत किया गया खाद सुरक्षा टीम ने उदय नगर पालिका के करसन रोड से दूध विक्रेता रामकुमार यादव पुत्र रामसेवक निवासी हजारीपुर औराई से खाद्य पदार्थ में से दूध का नमूना संग्रहित किया गया कुल मिलाकर 10 नमूने संग्रहित किए गये उपनिविनो को जांच हेतु प्रयोगशाला प्रसिद्ध किया गया जांच प्रणाम होने पर खाद सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही लाई जाएगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow