ऐतिहासिक गांधी संग्रालय के सामने से अतिक्रमण हटाया गया

Oct 30, 2023 - 19:11
 0  83
ऐतिहासिक गांधी संग्रालय के सामने से अतिक्रमण हटाया गया

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

कालपी जालौन सोमवार को नगर पालिका परिषद के सफाई निरीक्षक के नेतृत्व में आलमपुर स्थित सरकारी कॉलोनी के सामने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान इलाके में रहने वाले घुमंतू जाति महिलाओं ने नाराजगी जताते हुए विरोध प्रकट किया। इलाकाई पुलिस के पहुंचने पर अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू हो सका।

मालूम हो कि प्राचीन रूप से विख्यात महात्मा गांधी हिंदी संग्रहालय से लेकर समाज कल्याण विभाग कॉलोनी तक पानी के निकास के लिए नाले का निर्माण कार्य किया जाना है। नगर पालिका परिषद कालपी के द्वारा पहले भी नाला बनवाया गया था, लेकिन नाला क्षतिग्रस्त हो गया तथा मिट्टी का भराव हो गया है। अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश यादव के निर्देशन में सफाई निरीक्षक सुनील कुमार राजपूत के नेतृत्व में जेसीबी मशीन लेकर के सफाई कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची तथा नाले के खुदाई करने के लिए अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया, इस दौरान इलाके में रहने वाले घुमंतू प्रजापत की पथरिया लोहार समाज के लोग मौके पर पहुंच गए तथा नाराजगी जताई मामला बढ़ता देखकर सूचना पाकर टरननगंज चौकी इंचार्ज चेतराम बुंदेला दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तथा लोगों को शांत कर करके अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू कर दिया। नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव के मुताबिक जल निकासी की समस्या का निदान करने के लिए उचित स्थान में नाले का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने जनता से अपील की है कि स्वच्छता के इस कार्य में सहयोग प्रदान करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow