सांप के काटने से महिला की हालत बिगड़ी, गम्भीर हालत में किया रिफर
के के श्रीवास्तव व्यूरो प्रमुख जालौन
कालपी (जालौन)। बीती देर रात को जहरीले सांप के काटने से 38 वर्षीय महिला की हालत खराब हो गई, पीड़िता के पति ने बेहोशी की हालत में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम गोराकला निवासी महावीर की पत्नी अंशु को घर में जहरीले सांप ने काट लिया, जिससे महिला की हालत बिगड़ने लगी। पति महावीर ने अपनी पत्नी को बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में भर्ती कराया। मध्य रात को इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉ. गोपाल जी द्विवेदी तथा चीफ फार्मेसिस्ट वीरेंद्र कुमार ने महिला का प्राथमिक उपचार किया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने महिला को जिला चिकित्सालय उरई के लिए रिफर कर दिया।
What's Your Reaction?