एसडीएम के निर्देश पर फैक्ट्री के अवैध नवनिर्माण को ध्वस्त कराया
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी जालौन
कालपी(जालौन) स्थानीय नगर के मोहल्ला आलमपुर में स्थित एक कागज फैक्ट्री के संचालक के द्वारा मैन सड़क में पिलर बनाकर अवैध निर्माण कार्य करने पर प्रशासन के द्वारा कार्यवाही की गई है। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध निर्माण के पिलर को ध्वस्त कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आलमपुर कदौरा फाटक मोहल्ला निवासी सुभाष तिवारी के द्वारा थाना समाधान दिवस में शिकायत की गई थी कि आरोपी सीताराम गुप्ता अपनी कागज फैक्ट्री के सामने मैन सड़क में पिलर बनाकर अवैध तरीके से निर्माण कार्य कर रहा है। प्रशासन के द्वारा जांच कराई गई तो मामले की शिकायत सही पाई गई। उपजिलाधिकारी केके सिंह ने अवैध निर्माण को हटाने के लिए निर्देश जारी कर दिया। बीती शाम को नगर पालिका परिषद कालपी के राजस्व निरीक्षक रामभवन सिंह टीम को लेकर निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे। राजस्व निरीक्षक रामभवन ने प्रशासन के निर्देश का हवाला दिया। इस पर कागज फैक्ट्री संचालक द्वारा खुद अपने मजदूरों से सड़क में बनाए गए नवनिर्मित पिलर को गिरा दिया गया। मालूम हो कि पिलर बन जाने से सड़क मार्ग संकरा हो जाता जिससे आवागमन प्रभावित हो जाता।
फोटो - सड़क में गिराया गया अवैध पिलर
What's Your Reaction?