पूर्व सैनिकों की हर तरह से मदद करेगी ऐसोसिएशन - दीपेश सिंह

Nov 10, 2023 - 16:41
 0  159
पूर्व सैनिकों की हर तरह से मदद करेगी ऐसोसिएशन - दीपेश सिंह

जालौन (उत्तर प्रदेश) आज पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा ग्राम रूरा सिरसा में पेंशन सेवा तथा जीवन प्रमान कैंप का आयोजन किया गया । कैम्प में बुजुर्ग पूर्व सैनिकों तथा सैनिकों की विधवाओं की स्पर्श सिस्टम तथा पेंशन से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया गया तथा सभी का जीवन प्रमान भरा गया। ऐसोसिएशन के बगरा क्षेत्र के संयोजक हवलदार दीपेश सिंह राजावत ने सैनिकों को ईसीएचएसस से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि सभी पूर्व सैनिकों ने अपने-अपने कार्ड बनवा लेना चाहिए जिससे सभी का निशुल्क इलाज हो सके । ऐसोसिएशन के जालौन तहसील के अध्यक्ष नायब सूबेदार राधेश्याम दोहरे ने केंद्रीय सैनिक बोर्ड से पूर्व सैनिकों को मिलने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। पूर्व सैनिकों में एसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टन अखिलेश नगायच के साथ , सूबेदार उदय पाल सिंह नायब नायब सूबेदार अनिल कुमार राठौर , हवलदार रविंद्र सिंह राठौड़ हवलदार राघवेंद्र सिंह सेगर धर्मगुरु शत्रुघ्न सिंह हवलदार अमर सिंह पाल नायब सूबेदार देवेंद्र सिंह यादव हवलदार जितेंद्र सिंह सरदार हवलदार जगराम प्रजापति हवलदार कौशलेंद्र सिंह जादौन हवलदार अली मोहम्मद सूबेदार मेजर सतवीर सिंह वारंट ऑफिसर श्री राम हवलदार गोविंद सिंह नायक धर्म सिंह हवलदार शिव शंकर सिंह नायक राजेंद्र सिंह हवलदार धर्मेंद्र प्रताप सिंह , हवलदार गया प्रसाद दोहरे, हवलदार पांडे सूबेदार रामकुमार सिंह नायब सूबेदार जयनारायण सिंह श्रीमती केस कुमारी श्रीमती रामदुलारी श्रीमती कुसुमा देवी श्रीमती चंपा देवी श्रीमती जानकी देवी सहित तकरीबन एक सैकड़ा पूर्व सैनिक और पूर्व सैनिकों की विधवाएं उपस्थिति रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow