बुंदेलखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूर्व नौसेनिको का तीन दिवसीय कार्यक्रम 9 जनवरी से

अमित गुप्ता
कालपी जालौन ऐतिहासिक नगरी कालपी समेत बुंदेलखंड के प्राचीन सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्मारकों को विश्व के पटल पर लाने तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय सेना के 17 प्रदेशों के पूर्व नौसैनिकों तथा उनके परिवार का 9 जनवरी से कार्यक्रम आयोजित किया जायेंगा। इस सिलसिले में कार्यक्रम के आयोजकों की मीटिंग में अंतिम रूप में तैयारियां की गई।
गुरुवार को जोल्हूपुर मोड स्थित श्रीजा गार्डन में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए पूर्व नौसैनिकों संयोजक सुरेंद्र सिंह राठौड़ जोल्हूपुर, सहसंयोजक महेंद्र कुमार हमीरपुर, देवेश गुप्ता तिर्वा, जितेंद्र शुक्ला कानपुर तथा अपूर्व श्रीवास्तव एडवोकेट, शिक्षाविद आरएस चंदेल ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि बुंदेलखंड के कालपी, ओरछा, झांसी, चित्रकूट, बांदा, महोबा, दतिया समेत विभिन्न स्थानों में प्राचीन महत्व के ऐतिहासिक, धार्मिक तथा पौराणिक स्मारक तथा स्थल है। लेकिन प्राचीन धरोहरो के बारे में तमाम लोगों को कोई पता नहीं है। इसलिए आगामी 9 - 10 तथा 11 जनवरी को भारत देश के 17 प्रदेशों के पूर्व नौसैनिकों का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को जोल्हूपुर स्थित श्री जा गार्डन में कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा ।10 जनवरी को का पूर्व नौसैनिकों का दल ओरछा, झांसी व दतिया समेत विभिन्न स्थानों ऐतिहासिक तथा प्राचीन एवं धार्मिक स्थलों का दर्शन करेंगे। 11 जनवरी को श्रीजा गार्डन में दोपहर को बुन्देलखण्ड की संस्कृति , सभ्यता पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। तथा बुंदेलखंड की सभ्यता एवं संस्कृति तथा भजन,भाषा शैली, एवं परिधानों का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समस्त कार्यक्रम बुंदेलखंड की संस्कृति एवं सभ्यता के आधार पर आयोजित किए जाएंगे। आयोजकों के मुताबिक पूर्व नौ सैनिकों का दल वेदव्यास मंदिर, किला घाट, चौरासी गुंम्बद , सुर्य मंदिर समेत प्राचीन स्मारकों का दर्शन भी करेंगे कार्यक्रम स्थल में बुंदेलखंड की स्मारकों का चित्र किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि कार्यक्रम से बुंदेलखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। आज जोखन के अनुसार कार्यक्रम गैर राजनीतिक रहेगा।
फोटो - कार्यक्रम की जानकारी देते पूर्व नौसैनिक
What's Your Reaction?






