सरकारी आवास पाने के लिए दर-दर भटकती दलित विधवा महिला
संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई (जालौन) सरकारी आवास पाने के लिए दर-दर अधिकारियों की चौखट पर दलित विधवा महिला भटकती देखी जा रही है।आज आवास पाने की खातिर कलेक्ट्रेट में भी घूमती दिखाई दी।
शहर के मुहल्ला नया पटेलनगर जालौन चुंगी के पास की रहने वाली दलित विधवा श्रीमती मुन्नी पत्नी भगवान दास बसोर आज शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर मीडिया को बताया कि वह गरीब, मजदूर तथा भूमिहीन और विधवा है उसके पास आवास न होने की बजह से किराये के मकान में जीवन यापन कर रही है।उसके पास छोटे-छोटे नाबालिग बच्चे है जिनका पेट पालना तो कठिन है यही कारण है कि मकान का किराया देना मुश्किल है।दलित महिला ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कोंच रोड़ स्थित कांशीराम कालौनी में आवास दिलवाये जाने की मांग उठाई है।
What's Your Reaction?