सोलर प्लांट कर्मियों पर पट्टे की जमीन पर कब्जा करने का लगाया आरोप
कोंच(जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खुटेला निवासी पन्नालाल पुत्र बंशी शकुंतला पत्नी कालीचरन और सन्तोष कुमार पुत्र काली चरन ने पुलिस क्षेत्राधिकारी राम सिंह को एक पत्र देते हुए बताया कि हमारे पूर्वज बर्ष 1976 में कृषि कार्य हेतु पट्टा भूमि नम्बर 12 को प्रदान किया गया था जिस पर अपने अपने अंशों पर हम लोग कृषि कार्य करते चले आ रहे हैं और उसी से परिवार का भरण पोषण करते चले आ रहे है लेकिन ग्राम में एक सौर ऊर्जा का प्लांट लगाया गया है जिसके कार्यकर्ताओं द्वारा हमारे पट्टे की भूमि पर सौर ऊर्जा की प्लेटें गाड़ दी हैं जिसकी शिकायत तहसील में की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है हम लोग गरीबी के कारण मुकद्दमा नहीं लड़ सकते पीड़ितों ने सी ओ से सोलर प्लांट के व्यबस्थापक प्रबल शिकरवार प्लांट इंचार्ज संजय अहूजा और सुरेश डीलर से कब्जा हटवाए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?