जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Nov 29, 2023 - 09:01
 0  32
जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

 उरई जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए गये कि माह की होनी वाली सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों के कार्यवृत्त सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) के पोर्टल पर तय समय के अर्न्तगत अपलोड करने की कार्यवाही की सुनिश्चित की जाये। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि जनपद में होने वाली दुर्घटनाओं की सूचना माननीय सुप्रिम कोर्ट द्वारा निर्धारित एस.ओ.पी. के प्रपत्र पर भरकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने सचिव जिला सड़क सुरक्षा समिति को सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ को नामित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग एवं एन.एच.ए.आई. को निर्देशित किया गया कि अवशेष ब्लैक स्पोट को हटाने हेतु ससमय सुधारात्मक कार्य आगामी 15 दिवस में पूर्ण कर लिए जाये। उन्होंने चिकित्सा विभाग को निर्देशित कि माननीय सुप्रिम कोर्ट द्वारा जारी की गई एस.ओ.पी. में निहित मेडिकल एक्शन प्लान बनाकर पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, एन.एच.ए.आई. एवं सचिव जिला सड़क सुरक्षा समिति को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया विगत सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठकों के कार्यवृत्त की अनुपालन आख्या आप द्वारा प्रेषित नही की जा रही है, अतः 15 दिवस के अन्दर कृत कार्यों को कराते हुए अनुपालन आख्या प्रेषित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि माननीय सुप्रिम कोर्ट के द्वारा जारी किए गये निर्देशों के क्रम में वाहन चालकों के चालान, लाईसेन्स निलम्बन एवं अन्य कार्यवाही की सूचना निर्धारित प्रारूप अद्यतन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि विद्यलायों में सडक सुरक्षा से सम्बन्धित होने वाल जागरूकता अभियान, यान परिवहन समिति की त्रैमासिक बैठक की अनुपालन आख्या ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें एवं सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित कार्यकमों को माह दिसम्बर में भी कराया जाना सुनिश्चित करें। एन०एच०ए०आई० द्वारा अवगत कराया गया कि एन०एच० पर अनावश्यक रूप से खड़े होने वाले वाहनों के कारण सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। एन०एच० पर अनावश्यक रूप से खड़े होने वाले वाहनों को रोकने हेतु कठोर कार्यवाही की जाए। मार्गो पर लेबाई से इतर अनावश्यक रूप से खड़े होने वाले वाहनों पर सुसंगत धाराओं में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये। उन्होंने एन०एच०ए०आई० झांसी को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय मार्ग पर चल रहे नवीनीकरण के कार्य को 10 दिसम्बर 2023 तक पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।उन्होंने रोडवेज परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि बसो में सवारियों को बस स्टेण्ड के अन्दर ही बसों में बैठा कर बसों को गन्तव्य की ओर रवाना करें अनाश्यक रूप से मार्ग पर खड़ा न किए जाये एवं रोडवेज बस स्टैण्ड के सामने प्राईवेट बसों को खड़े न होने दिया जाये, अनावश्यक रूप से मार्ग पर खड़े होने वाले प्राईवेट बसों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। उन्होंने निर्देशित किया गया कि इकलासपुरा चौराहे पर उत्पन्न हुये ब्लैक स्पॉट को सुधारने के लिए गठित समिति द्वारा कोई भी अनुपालन आख्या प्रस्तुत नही की गई,15 दिवस के अन्दर ब्लैक स्पॉट को समाप्त करते हुए अनुपालन आख्या प्रेषित कराना सुनिश्चित किया जाये।

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता निर्माण खंड प्रथम सुनील कुमार, लोक निर्माण विभाग अमित सक्सेना, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड द्वितीय केसरी प्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, श्रम प्रवर्तन अधिकारी जगदीश वर्मा, टीआई संजय कुमार यादव आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow