सीडीओ के समक्ष प्रस्तुत हुई 36 शिकायते, निस्तारण शून्य
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन कालपी मुख्य विकास अधिकारी डा अभय कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी के.के.सिंह की अध्यक्षता मे तहसील स्तरीय समाधान का आयोजन किया गया इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 36शिकायते प्रस्तुत की गई जिसमे एक भी मामले का मौके पर निस्तारण नही हुआ
स्थानीय तहसील के सभाकक्ष में सुबह 10 बजे से शुरू हुए समाधान दिवस में
भगवानदीन चंद्रभान अजय आदि निवासी ग्राम अकबरपुर इटोरा शिकायत दर्ज पीके चकरोड में दबंगों के द्वारा अवैध कब्जा किया गया है उसे हटाया जाए मलखान सिंह निवासी भड़ला डेरा पर आसन ने बताया कि 30 जून को ट्रैक्टर निकालने को लेकर नामजद विपक्षियों ने एक राय होकर लाठी-डंडों से हमला किया है उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है जगदेव सिंह निवासी ग्राम सराय ने प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि कैलीग्राफी आम रास्ते में दबंग 2 अवैध कब्जा कर रहे हैं छोड़कर अपने खेतों में मिला लिया है कमलेश निवासी ग्राम पाल ने शिकायत की के प्रार्थी को बंटवारे मिली जमीन में विपक्षी बाधा उत्पन्न कर रहे हैं राकेश कुमार निवासी गढ़वा ने हदबंदी करने की मांग उठाई भगवान सिंह निवासी धमनार खेत में लगे खंभों के तारों को कसने की मांग की है समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार पचौरी,तहसीलदार/ एसडीएम सुशील कुमार सिंह, नायब तहसीलदार राजेश कुमार पाल, हरदीप सिंह, नीलमणि सिंह, खंड विकास अधिकारी कदौरा अश्वनी कुमार सिंह, महेवा बीडीओ बिपिन कुमार, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश यादव पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन,, खंड शिक्षा अधिकारी दिग्विजय सिंह, बिधुत उप खंड अधिकारी राजेश पटेल,अवर अभियंता अशोक कुमार,जल संस्थान के लिपिक शवाहत हुसैन,वन क्षेत्राधिकारी संजय कुमार यादव,न्याय बिभाग के पीएलवी वृजेश सिंह चौहान, लोक निर्माण बिभाग के अवर अभियंता वृजेनद सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह, कदौरा थाना के एस एस आई शीलवंत सिह,चुरखी थाना प्रभारी राजीव कुमार बैस, आटा थानो के उपनिरीक्षक , भूमि संरक्षण समेत बिभिन्न बिभागो के अधिकारी मौजूद रहे
What's Your Reaction?