आधा दर्जन स्थानों में लीकेज पाइपलाइन को किया ठीक
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन)। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अवनीश कुमार के निर्देश पर कालपी नगर की मैन पाइप लाइनों के लीकेज को ठीक करने के लिए विभाग के द्वारा अभियान चलाया गया। पाइप लाइनों की मरम्मत हो जाने से पानी की बर्बादी खत्म होगी तथा पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार होगा।
मालूम हो कि पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के लिए कालपी के अलग-अलग मोहल्लें में 15 स्थानों में जल संस्थान के 15 नलकूप लगे हुए हैं। अवर अभियंता वासिद अली के द्वारा नलकूपों का निरीक्षण किया गया। दरअसल कई स्थानों में पाइप लाइनों बहुत पुरानी तथा जर्जर होने से लीकेज हो जाती हैं। जिससे हजारों लीटर पानी की बर्बादी प्रतिदिन होती हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए अवर अभियंता वासिद अली के नेतृत्व में विभागीय कर्मचारियों के द्वारा महमूदपुरा, रावगंज, रामचबूतरा आदि मुहल्लों के आधा दर्जन स्थानों में पाइप लाइनों के लीकेज को दुरुस्त किया गया। विभागीय अवर अभियंता ने बताया कि जिन-जिन स्थानों में पाइप लाइनों में लीकेज है, उसे प्राथमिकता से ठीक किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि जल की बर्बादी न होने दे अगर किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसकी सूचना तुरंत जलकल विभाग में दें, जल्द से जल्द समस्या का निदान किया जाएगा।
What's Your Reaction?