उप जिलाधिकारी हेमंत पटेल की अध्यक्षता में हुआ डूडा के लाभार्थियों केआवास का भूमि पूजन कार्यक्रम

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन) शुक्रवार को नगर पालिका परिसर में अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश यादव की मौजूदगी तथा उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल की अध्यक्षता में डूडा के लाभार्थियों के आवास का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अरविंद यादव के द्वारा 25 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
स्थानीय नगर के मोहल्ला राजेपुरा में चयनित लाभार्थियों, कल्लो पत्नी होरीलाल तथा जनक सिंह के आवासो की चयनित भूमि में जिला नगरीय विकास प्राधिकरण के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सुशील कुमार सिंह अवर अभियंता मैनेजर सिंह के साथ उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अरविंद यादव, अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश यादव आदि जिम्मेदार अधिकारियों ने सभी के आवासों के निर्माण के लिए नारियल फोड़कर भूमि पूजन किया तथा लाभार्थियों को फूलमाला पहनाकर शुभकामनाएं दी। इसके उपरांत नगर पालिका के सभागार में आयोजित समारोह में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अरविंद यादव के द्वारा आवासों के लिए चयनित 25 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र तथा मिठाई के डब्बे प्रदान किये।
इस मौके पर राजस्व निरीक्षक रामभवन सिंह, शिशुपाल सिंह यादव, हरभूषण सिंह चौहान, सरफराज बाबा, सभासदों खान बाबू, पप्पू, विनोद अहिरवार, तौहीद, निजाम अहमद सहित तमाम लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
फोटो-
What's Your Reaction?






