राष्ट्रीय पल्स पोलियो महा अभियान 10 दिसम्बर के सफल संचालन हेतु निकाली गयी जागरूकता रैली

Dec 9, 2023 - 17:58
 0  24
राष्ट्रीय पल्स पोलियो महा अभियान 10 दिसम्बर के सफल संचालन हेतु निकाली गयी जागरूकता रैली

जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

उरई(जालौन) राष्ट्रीय पल्स पोलियो महा अभियान 10 दिसम्बर 2023 के सफल संचालन हेतु 09 दिसम्बर 2023 को प्रचार प्रसार हेतु बैंड-बाजे के साथ जन जागरण रैली जिला चिकित्सालय उरई परिसर से विधायक सदर उरई गौरी शंकर वर्मा एवं जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। एनसीसी केडेटस, नगर क्षेत्र उरई की आँगनवाडी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं, आशा कार्यकत्रियों, एवं अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों द्वास उपस्थित रहकर रैली में प्रतिभाग किया। रैली जिला चिकित्सालय प्रांगण से होकर शहीद भगत सिंह चौराहा (मच्छर चौराहा), माहिल तालाब से होकर बजरिया से होते हुये गणेश गंज होकर जिला चिकित्सालय परिसर में समाप्त हुई। विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा ने सभी को सम्बोधित कर अपील की कि अपने 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो दवा अवश्य पिलायें, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जनपद वासियो से अपील की कि 10 दिसम्बर 2023 को बूथ दिवस पर अपने एवं अडोस-पड़ोस के 0-5 वर्ष के बच्चो को नजदीकी पोलियो बूथ पर स्वयं लाकर बच्चो को पोलियो दवा अवश्य पिलाये एवं अपने नोनिहालों को विकलांगता जैसे अभिश्राप से मुक्ति दिलायें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एन.डी.शर्मा ने अपने सम्बोधन में जनपद वासियो, समाज सेवियों, धर्मगुरूओ सें अनुरोध किया कि 10 दिसम्बर 2023 को यूथ दिवस पर शतप्रतिशत 0 से 5 वर्ष के बच्चो को दवा पिलाने हेतु मन्दिर, मस्जिद, गुरुद्वारा चर्च आदि से बच्चो को दवा पिलाने हेतु समाज को जागरूक एवं प्रेरित करें। अन्त मे जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. देवेन्द्र भिटौरिया ने उपस्थिति सभी अधिकारियो, कर्मचारियो, रैली में प्रतिभाग करने वाले आगनवाडियो, स्कूली बच्चो एनसीसीसी केडिट आदि अभार प्रकट करते हुये धन्यवाद दिया। बच्चो को पोलियो से वचाना है, दो बूँद जिन्दगी की पोलियो ड्राप पिलाना है। दो बूँद हर वार, पोलियो पर जीत रहे वरकरार। एक ही नारा गूँजे आज, पोलियो मुक्त करो समाज। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनडी शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय उरई डा. अवनीश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय उरई डा. सुनीता बनौधा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एस डी चौधरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अरविन्द भूषण, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. देवेन्द्र कुमार भिटौरिया, एसएमओ डा. अनविता मिश्रा, सहयोगी संस्थाएँ यूनीसेफ, यूएनडीपी, डब्लूएचओ के जनपद प्रतिनिधि जिला समन्वयक शिक्षा विभाग, समाज सेवी रामशरण जाटव, अपर शोध अधिकारी आरपी विश्वकर्मा, एचईओ अरविन्द्र कुमार, वायोलॉजिस्ट भावना वर्मा, इसके अतिरिक्त, पुलिस विभाग के अधिकारियों,

कर्मचारियो द्वारा यतायात व्यवस्था वनाये रखी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow