बजरंगबली रामलीला समिति के तत्वाधान में शुरू हुई रामलीला
जिला संवाददाता कृष्णकांत के के श्रीवास्तव जालौन
उरई, जालौन बजरंगबली राम लीला समिति के द्वारा रूरा अड्डू में चल रही रामलीला में बुधवार को लक्षमण शक्ति का मंचन किया गया। विभीषण का रावण को त्याग कर भगवान राम की शरण में जाना, भगवान राम का एक बार फिर से रावण को समझाने के लिए अंगद को दूत बनाकर लंका में रावण के पास भेजना, रावण अंगद संवाद, लक्ष्मण और मेघनाद का युद्ध, लक्ष्मण के शक्ति लगकर मूिर्च्छत होना लीलाओं का मंचन किया गया। लीला में अंगद- रावण संवाद तथा लक्ष्मण-मेघनाद का संवाद ने दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी। इस दौरान कलाकार रामजी बने कुंवर अंकित, लखन जी बने जय सिंह, सीता बने दीपक, रावण बने सतेंद्र राजावत माधौगढ़, दशरथ बने सुरेंद्र सिंह आचार्य खरूसा, हास्य पात्र धीरेन्द्र, लेडीज हास्य पात्र नेपाल, नृत्यकार सिमरन रानी, मोहिनी रानी, राधिका के द्वारा मंचन कलाकार आदि मौजूद रहे। भगवान राम व रामायण की आरती व पूजन से शुरू हुआ। कलाकारों ने माता सीता की खोज करने से लेकर लंका दहन तक की रामलीला का भावपूर्ण मंचन किया। इस अवसर पर रामेश्वर मास्टर, नरेंद्र सिंह प्रधान, रामपाल मास्टर, अध्यक्ष अकबर सिंह, उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव,कोषाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान मौजूद रहे।
What's Your Reaction?