भतीजे ने चाचा के खिलाफ कोतवाली में दिया प्रार्थना पत्र
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी जालौन एक ग्राम में भतीजे की आराजी जमीन पर दबंग चाचा ने अवैध रूप से कब्जा करके जान से मारने की धमकी दे रहा है उक्त घटना में पीड़ित ने कोतवाली कालपी में शिकायती पत्र प्रस्तुत करके चाचा अतिक्रमण धारी पर कार्रवाई करने तथा आराजी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराए जाने की गुहार लगाई।
ग्राम शेखपुरगुढा निवासी पीड़ित ध्रुव वाला पुत्र श्री बाबू ने मंगलवार के दिन कोतवाली कालपी में पुलिस डैक्स पर मौजूद इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि मैं अपनी आराजी जमीन को पूर्व की भांति जुताई करके खरीफ रबी की फसल को पैदा करते हुए अभी भी चला आ रहा हूं मेरी आराजी जमीन को परिवार के दबंग चाचा रज्जन लाल पुत्र अशर्फीलाल अवैध रूप से आराजी जमीन पर कब्जा करके जोतने बोने से मना कर रहा है इतना भी नहीं झगड़ा पर आमादा हो करके जान से मारने की धमकी दे रहा है उक्त अतिक्रमण धारी चाचा से मेरी आराजी जमीन को मुक्त कराए जाने की मांग उठाई।
What's Your Reaction?