मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक
कोंच(जालौन) मिशन शक्ति के तहत दिन मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को उनके अधिकारों औऱ सरकार की ओर से महिला सुरक्षा को लेकर दी गई सुविधाओ के संबन्ध में जानकारी दी गईं मुहल्ला गांधी नगर स्थित शैक्षणिक संस्था एस आर पी इंटर कालेज में एंटी रोमियो टीम के हैड कॉन्स्टेबिल शिवकरन व महिला कॉन्स्टेबिल संगीता ने आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को जानकारी देते हुए हेल्प लाइन नम्बरो की जानकारी दी हेड कॉन्स्टेबिल शिवकरन ने कहा कि कोई भी परेशान करें तो बेहिचक वह हेल्प लाइन नम्बरों पर सूचना दे सकती है उनका नाम व पहचान गुप्त रखा जाएगा उन्होंने महिला सुरक्षा एवं हेल्प लाइन नम्बरो जैसे 1090,112,1098,1076 की जानकारी देते हुए उन्हें उनके अधिकारों के बारे में भी जागरूक किया उन्होने छात्राओ को जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे बृद्धा पेंशन विधवा पेंशन योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,राष्ट्रीय परिवारिक योजना,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना निराश्रित महिला पेंशन योजना साइवर अपराध आदि से अवगत कराया अभियान के तहत छात्रओं की सुरक्षा सम्मान व स्वावलंबन के विषय मे अवगत कराया इस मौके पर विद्यालय के प्रवक्ता एस पी सिंह, कमलेश निरंजन,,नरेंद्र नंदन शैलेन्द्र मोहन बसेडिया मौजूद रहे।
What's Your Reaction?