बिजली गिरने से बकरी की हुई मौत
रिर्पोटर - प्रद्युमन द्विवेदी जालौन
माधौगढ़ जालौन मामला ग्राम गड़ेरना के निवासी प्रवीण यागिक पुत्र सन्तोष यज्ञिक शाम को 6 बजे गुलाल बाबा मंदिर के आसपास बकरियों को चरा रहा था। तभी अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और बारिश होने लगी। बारिश के दौरान बकरियां भीगने से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ी हो गई, जबकि चरवाहा प्रदीप यज्ञिक भी वही पास में पेड़ के नीचे खड़ा हुआ था। इसी दौरान तेज गरज के साथ बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से पेड़ के नीचे खड़ी बकरियां उसकी चपेट में आ गईं और जिसमे एक बकरी की मौत हो गई और दूसरी बकरी घायल हो गई | चरवाहा भी बेहोशी की हालत में जमीन पर गिर गया | प्राथमिक उपचार के बाद चरवाहा की हालत अब ठीक है |
पीड़ित ने बताया कि बकरी पालन से ही उसके परिवार की जीविका चलती थी, लेकिन अचानक हुए हादसे में उसकी बकरी की मौत हो गई। ऐसे में अब उसके सामने मुश्किल खड़ी हो गई है। हादसे में बकरी मालिक को 20 से 25 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
What's Your Reaction?