ए आर टी ओ ने दी बाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी

Dec 20, 2023 - 18:39
 0  62
ए आर टी ओ ने दी बाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी

जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन) बुधवार को जोल्हूपुर मोड़ में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत एआरटीओ के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारियां देकर गाड़ियों में रिफ्लेक्टर टेपिंग करने का अभियान चलाया गया। जनपद के सबसे व्यस्ततम चौराहे में शुमार जोल्हूपुर मोड़ में बालू खनन लदे तथा खाली भारी वाहनों का आवागमन बना रहता है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह, ट्रैफिक विभाग के एसआई लक्ष्मीकांत पाल, खनिज विभाग की टीम के कर्मचारियों के द्वारा जोल्हूपुर मोड़ में अभियान चलाया गया, जिसमें रिफ्लेक्ट टेप वाहनों में लगाए गए। एआरटीओ विनय कुमार पांडेय ने वाहन चालकों को जागरुक करते हुए कहा कि अपने-अपने वाहनों में ओवरलोडिंग करके गाड़ी ना चलाएं, वाहनों को निर्धारित गति में ही चलाएं। वाहनों को चलाते समय फोन का प्रयोग ना करें, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें तथा चार पहिया वाहन को चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। दिलचस्प बात यह रहे कि अभियान की खबर को सुनकर ओवरलोड मौरंग लादकर चलने वाले वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया। कई स्थानों में ओवरलोड बालू लदे ट्रक खड़े हो गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow