पच्चीस हजार का ईनामी बदमाश बदमाश गिरफ्तार

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कदौरा कालपी पुलिस अधीक्षक जालौन ईराज रजा के कुशल निर्देशन पर पुरे जिले में अपराध नियंत्रण पर पूर्णतया रोकथाम के लिए अपराधियों की धरपकड़, चेकिंग, वाहन चेकिंग, वांछित अपराधियों के उपर नकेल कसने को लेकर चल रहीं गतिविधियों के अनुसार आज मुखबिर की सुचना के अनुसार आज कदौरा गौशाला के पास अखिलेश कुमार पुत्र रामाशंकर निवासो ग्राम विसरौली थाना बकेवर जनपद फतेहपुर को अवैध एक अदद हथियार (315 बोर तमंचा ) तथा 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है । अभियुक्त के ऊपर पहले से ही 25000/- का ईनाम घोषित है। आरोपी अखिलेश कुमार एक गैंग बना कर ढाबा में खड़े गाड़ियों वाहनो का लॉक तोड़कर उससे डीजल, पेट्रोल, चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। कदौरा पुलिस ने अभियुक्त पर मु० अ० स० 187/2023 धारा 34/307/411/413/414 भावादि पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। कदौरा पुलिस ने अभियुक्त का क्राइम इतिहास खंगाला तो पता चला कि अखिलेश कुमार पर पहले से कई संगीन धाराओं पर मुक़दमा दर्ज है। वह पेशेवर अपराधी भी है। कदौरा थाना प्रभारी अजय सिंह व उनकी टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
What's Your Reaction?






