यमुना के पुलों के ऊंची रेलिंग के लिए जिला प्रशासन को लिखा पत्र

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन) यमुना नदी कालपी पुल से छलांग लगाने वाले लोगों की घटनाओं में कमी नहीं हो पा रही है। बीती देर रात को 24 वर्षीय तलाकशुदा युवती ने पुल से नदी में छलांग लगा दी। मछली पकड़ रहे नाविकों ने जब यह देखा तो कड़ी मशक्कत करके युवती को बाहर निकाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुस्कान पत्नी हजरत अली निवासी ग्राम चक चालपुर थाना भोगनीपुर कानपुर देहात ने बीती शाम को यमुना नदी की जलधारा में छलांग लगा दी। वही मछली पकड़ रहे नाविकों ने जब यह देखा तो उन्होंने आनन फानन में युवती को पकड़कर बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में भर्ती कराया। इधर यमुना नदी में छलांग लगाने वालों की लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ ने पुलिस अधीक्षक के माध्यम से जिला प्रशासन को पत्र भेजकर पुल के ऊपर ऊंची ऊंची रेलिंग लगाने के लिए अवगत कराया है ताकि इस प्रकार की घटनाएं भविष्य में दोबारा ना हो सके।
What's Your Reaction?






