बिना हेलमेट के वाहन चालकों को माला पहना कर किया जागरूक

जिला संवाददाता कृष्णकांत ( के 0 के ) श्रीवास्तव
उरई जालौन ‘द्वितीय सड़क सुरक्षा पखबाड़ा’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) व बीर बहादुर, यातायात निरीक्षक तथा यातायात कर्मियों के सहयोग से कलेक्ट्रेट के मुुख्य द्वारा तथा शहर के विभिन्न चैराहों पर बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन का संचालन, बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन संचालन करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर व माला पहनाकर उनसे हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन का संचालन करने व सीट-बेल्ट का प्रयोग कर चार पहिया वाहन का संचालन करने हेतु परिवहन विभाग, यातायात विभाग व चालक के परिवार की ओर से आग्रह किया गया। साथ ही राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए जागरुक किया गया तथा ‘‘सड़क सुरक्षा की यही पुकार, बिना हेलमेट सब बेकार’’ व ‘‘अच्छे नागरिक बनकर दिखायें, सड़क पर वाहन को सुरक्षित चलायें’’ का नारा लगवाते हुए मार्ग पर सुरक्षित रुप से वाहन संचालित करने की सलाह दी गई।
What's Your Reaction?






