उप निबंधक कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित कर कतिपय कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

Jan 11, 2024 - 08:27
 0  24
उप निबंधक कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित कर कतिपय कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

 उरई जालौन उपनिबंधक कार्यालय उरई में विगत कई दिनों से दस्तावेज लेखकों के कार्य बहिष्कार के कारण आम जनमानस की असुविधा को दृष्टिगत रखते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार ने दिनांक 06.01.2024 को उपनिबधंक कार्यालय में हेल्पडेस्क स्थापित कर उस पर कतिपय कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी थी किन्तु कोई भी क्रेता/विक्रेता उक्त सहायता हेल्पडेस्क निबंधन हेतु आवेदन करने अथवा जानकारी प्राप्त करने नहीं पहॅुच रहे है। तत्क्रम में आम जनमानस को हो रही असुविधा के दृष्टिगत दिनांक 11.01.2024 से समस्त प्रकार के विलेखों के निबंधन हेतु निम्नवत वैकल्पिक व्यवस्था प्रारम्भ कर दी गयी है, समस्त प्रकार के विलेखों के निबधंन उपनिबंधन कार्यालय उरई हेतु दस्तावेज तैयार करने में यदि क्रेता विक्रेता को असुविधा हो रही है ऐसे प्रपत्र जनपद के अन्य उपनिबन्धक कार्यालय कालपी, जालौन, कोंच व माधौगढ़ से भी तैयार किये जा सकते है, जिसके लिये सम्बन्धित उपनिबन्धकों को निर्देश दिये जा चुके है।क्रेता-विक्रेता अपना दस्तावेज पूर्व में निर्गत की गयी मूल्यांकन सूची, देय स्टाम्प की दर सूची तथा अन्य प्रपत्रों की सहायता से स्वयं तैयार करके अथवा किसी अन्य उपनिबंधक कार्यालय में तैयार कर उपनिबंधक कार्यालय उरई में स्थापित सहायता हेल्प डेस्क पर बिना किसी दस्तावेज लेखक के स्वयं प्रस्तुत कर सकते है।

क्रेता विक्रेता द्वारा स्वयं दस्तावेज तैयार कर उन्हें निबन्धन के लिये सीधे अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) के कार्यालय कलैक्ट्रेट उरई में प्रस्तुत किया जा सकता है। यहां निबन्धन किये जाने की विशेष व्यवस्था की गयी है। इसके अतिरिक्त उनके दस्तावेज तैयार करने में भी सहायता प्रदान की जाएगी।

उपरोक्त के अतिरिक्त जनपद के समस्त उपनिबंधक कार्यालयों में कार्यरत उपनिबंधक सहित समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि विभिन्न प्रकार के विलेखों के पंजीकरण एवं अन्य शासकीय कार्यो हेतु समय से कार्यालय में उपलब्ध रहें तथा निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप ही समयवद्धता का ध्यान रखते हुए विलेखों का पंजीकरण एवं अन्य शासकीय कार्य करें। इसके अतिरिक्त यदि उपनिबंधक कार्यालय उरई से सम्बन्धित कोई क्रेता-विक्रेता किसी प्रकार की जानकारी उपनिबंधक कार्यालय कालपी, माधौगढ़, कोंच अथवा जालौन से प्राप्त करना चाहते है तो सम्बन्धित उपनिबंधक एवं समस्त कर्मचारी जानकारी प्रदान करेगे एवं प्रपत्र तैयार करने में आवश्यक सहयोग करेगें। यदि किसी भी उपनिबंधक अथवा कार्यरत कर्मचारी द्वारा शासकीय कार्यो में लापरवाही, उदासीनता अथवा कोई गम्भीर तथ्य संज्ञानित होता है तो सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध कठोरतम् कार्यवाही की जायेगी। इस संदर्भ में किसी कर्मचारी/अधिकारी के विरूद्ध कोई शिकायत होने पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) के दूरभाष नं0 9454417619 पर सूचना दी जा सकती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow