शांति पूर्ण ढंग से सपन्न हुआ वार संघ चुनाव

Jan 11, 2024 - 17:25
 0  87
शांति पूर्ण ढंग से सपन्न हुआ वार संघ चुनाव

कोंच(जालौन) वार एशोसिएशन इकाई कोंच 2024 का चुनाव दिन गुरुवार को तहसील स्थित बारहदरी में एल्डर्स कमेटी की देखरेख में सम्पन्न कराया गया जिसमें अध्यक्ष महामंत्री बरिष्ठ उपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के लिए सुवह 10 बजे शाम 4 बजे मतदान प्रक्रिया अनवरत रूप से चालू रहीं जिसमें 232 मतदाता अधिबक्ताओं में से 224 अधिबक्ताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया और मतदान शांति पूर्ण व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हुआ समाचार लिखे जाने तक मतों की गिनती जारी है इस दौरान चुनाव अधिकारी ओम प्रकाश अग्रवाल अवधेश दुवेदी हल्के सिंह वघेल जितेंद्र सिंह गुर्जर नरसिंह गहरवार शशांक श्रीबास्तव मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow