जबरन खेत जोतने व जान से मारने की धमकी का लगाया आरोप

Jan 20, 2024 - 17:58
 0  101
जबरन खेत जोतने व जान से मारने की धमकी का लगाया आरोप

कोंच(जालौन) ग्राम बस्ती निवासिनी लीला शिवहरे पत्नी सुनील शिवहरे ने दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मौजा बस्ती में मेरे पति की आराजी है घटना दिनांक 19 जनवरी 2024 दोपहर 2 बजे की है जब मै अपनी आराजी देखने के लिए खेत पर गयी तो प्रदीप पुत्र नारायण दास निवासी मुहल्ला प्रताप नगर कोंच व 2 अज्ञात व्यक्तियों ने धमकी दी कि हम तुम्हारे खेत की फसल को काट लेंगे और अगर खेत पर दुबारा आयीं तो जान से मार देंगे जबकि उक्त आराजी में फसल बोई है लीला शिवहरे ने प्रभारी अधिकारी से प्रदीप को फसल काटने से मना करते हुए कानूनी कार्यवाही करते हुए जान माल की सुरक्षा किये जाने की गुहार लगाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow