फांसी पर झूलने से विवाहित महिला की मौत

अमित गुप्ता
कालपी जालौन गुरुवार को स्थानीय नगर के एक मुहल्ले में अपने घर के अंदर 37 वर्षीय विवाहिता महिला के द्वारा फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला हरीगंज के निवासी किशोर राठौर कालपी नगर के खोवा मंडी कालपी मार्केट के पास फुटकर तरीके से ठिलिया लगाकर मूंगफली को बेचने का धंधा करता है। बताते हैं कि किशोर की पत्नी रुक्मिणी काफी अरसे से बीमार चल रही थी। तथा मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं रहती थी। गुरुवार को रुक्मणी अपने घर में अकेली थी। इसी दौरान घर के कमरे के अंदर फांसी का फंदा लगाकर झूल गई। फल स्वरुप रुक्मणी की दर्दनाक मौत हो गई। घर वालों ने जब रुक्मणी को फांसी के फंदे पर झूलते देखा तो सभी लोग स्तव्ध हो गए। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ तथा महमूदपुरा चौकी इंचार्ज जितेंद्र चंदेल डलवाल के साथ घटनास्थल में पहुंचे तथा घटना स्थल का जायजा लिया।
मृतका के शव को फासी के फंदे से नीचे उतारा गया। तथा पुलिस ने आवश्यक लिखा पड़ी करके शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जानकार सूत्रों के मुताबिक मृतका रुकमणि पत्नी राम किशोर राठौर निवासी मुहल्ला हरीगंज उम्र 37 वर्ष की मानसिक स्थिति काफी दिनों से ठीक नही चल रही थी। मृतिका के 5 वर्षीय पुत्र तथा 3 साल की लड़की तथा पारिवारिक जनों का रो रो कर बुरा हाल है।
What's Your Reaction?






