नगर में फल फूल रहा है जेनेरिक दवाओं का गोरख धंधा

कोंच(जालौन)- नगर के मेडीकल स्टोर मनमाने तरीके से संचालित हो रहे है मेडीकल स्टोर पर न तो फार्मासिस्ट बैठ रहा है और न ही मरीजों को उचित दामो पर दवाएं बेची जा रही है जिम्मेदार मोन है स्थिति यहाँ तक खराब है कि जैनरिक और एक्सपायरी हो चुकी दवाएं भी मरीजों को थमा दी जाती है तथा प्रिंट रेट से अधिक व कुछ दवाओं पर रेट नही डले रहते है तो ऐसी दवाओं पर मनचाहे रुपये बसूलते है।
नगर में 60 से 65 की संख्या में मेडीकल स्टोर खुल चुके है जिनमे अधिकतर मेडीकल स्टोर ऐसे है जो दूसरों का लाइसेंस किराये पर लेकर दुकान चला रहे है और कई थोक दवाओं के नाम पर फुटकर दवाओं की बिक्री कर रहे है अधिकतर मेडीकल स्टोर पर फार्मासिस्ट नही रहता है जबकि नियम है कि फार्मासिस्ट मेडीकल स्टोर का संचालन करे और बाकायदा ड्रेस पहनकर मरीजों के तीमारदारों को दवा बेचे लेकिन सभी मेडीकल स्टोरों पर शासन द्वारा बनाये गए नियम कानूनों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है मनमाने तरीके से दवाओं की विक्री अधिक पैसे बसूलकर की जा रही है एक्सपायरी हो चुकी दवाएं भी मेडीकल स्टोरों पर भरी पड़ी है जिन्हें कम पड़े लिखे लोगो को संचालक बड़ी आसानी से यह दवाएं बेच दे रहे है सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि जिम्मेदारों को सब पता लेकिन कभी भी न तो निरीक्षण किया गया और न ही कोई कार्रवाई अमल में लाई गई जब भी कोई जिम्मेदार अधिकारी नगर में आता है तो उनके आने की पूर्व सूचना इन संचालकों को मिल जाती है और एक ही दुकान पर बैठकर मामला को सलटा दिया करते है नही तो यह लोग दुकान बंद कर घर चले जाते है य कही किसी जगह छिपकर बैठ जाते है यही कारण है कि यह कारोबार लम्बे स्तर पर फलफूल रहा यहां तक कि डुप्लिकेट दवाएं भी बनकर बेची जा रही है और बेचारे गरीब मरीज और उनके घर वाले जैनरिक दवाओं के कारण आर्थिक शोषण के शिकार हो रहे है आरोप तो यहां तक है कि जिम्मेदारों तक इन मेडीकल स्टोर से सुविधाशुल्क पहुचा करती है "ड्रग इंस्पेक्टर दिव्यानी दुबे का कहना है कि एक्सपायरी हो चुकी दवा मेडीकल स्टोर संचालक रख सकता है लेकिन उनकी विक्री नही की जा सकती किराये पर लाइसेंस लेकर मेडीकल स्टोर नही चलाये जा सकते और न ही अधिक मूल्य पर दवाएं बेची जा सकती यदि ऐसा हो रहा है तो निरीक्षण कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी देखते है कि क्या कोई कार्यवाही होती है या सब हवा हवाई निकलता है
What's Your Reaction?






