योग केन्द्रों का भव्य सामूहिक समारोह हुआ सम्पन्न
जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ के द्वारा सम्माननीय निदेशक श्री विनय श्रीवास्तव तथा श्रीमान जितेन्द्र कुमार (आई.ए.एस., अपर मुख्य सचिव, भाषा विभाग) के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 23/12/2023 को सम्पूर्ण उत्तरप्रदेश में 69 केन्द्रों पर योग कक्षाओं का उद्घाटन किया गया। जिन केन्द्रों में लगभग 2800 छात्र योग प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उसी क्रम में जालौन जिले में .गहोई वैश्य भवन (गहोई धर्मशाला ) मु 0 गणेश जी जालौन ..केन्द्र पर राजेश कुमार गुप्ता केन्द्राध्यक्ष की देखरेख में पवन कुमार गुप्ता प्रशिक्षक के द्वारा योग कक्षा का उद्घाटन किया गया। संस्थान के सम्माननीय सर्वेक्षक तथा इस सत्र के मुख्य मार्गदर्शक श्रीमान महेन्द्र पाठक ने इस सत्र के शुभारम्भ में सभी प्रशिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग से मानव शरीर व मस्तिष्क स्वस्थ रहता है तथा इन कक्षाओं का आशय न केवल योगासन करवाना अपितु योग की शिक्षा के माध्यम से योग प्रशिक्षक निर्माण करना भी है। संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी श्रीमान जगदानंद झा जी ने भी प्रशिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि योगविद्या हमारी प्राचीन विद्या है। इस विद्या को अक्षुण्ण रखना हमारा कर्त्तव्य है। इस समारोह सत्र का संचालन योग प्रशिक्षक सुरेन्द्र पाल जी ने किया तथा मंगलाचरण डा. राजकुमार मिश्र के द्वारा किया गया। वहीं पर अतिथियों का वाचिक स्वागत कैलाश आर्य ने किया। संस्थान के प्रशिक्षण समन्वयक दिव्यरंजन ने अन्तिम में सभी आए हुए अतिथियों व पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए योग प्रशिक्षकों को शुभकामनाएँ प्रदान की।
इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दिनेश मिश्र, सर्वेक्षिका डा. चन्द्रकला शाक्या, प्रशिक्षण समन्वयक धीरज मैठानी, समन्वयिका राधा शर्मा, शिवम वर्मा, अनिल गौतम, पूनम मिश्रा, भगवान सिंह चौहान, नितेश कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र तिवारी, ऋषभ पाठक, शान्तनु मिश्र सहित सभी 69 केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष, संचालक, प्रशिक्षक एवं शिक्षार्थी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?