जिला जजी का वाटर कूलर खराब पेयजल के लिए अधिवक्ताओ सहित वादकारियो को हो रही परेशानी
संबाद दाता के0 के श्रीवास्तव उरई जालौन
उरई जिला जजी परिसर में अधिवक्ताओ मुकदमों की पैरवी के लिए आने वाले लोगों के पेयजल की व्यवस्था के लिए लगा वाटर कूलर पिछले कई माह से खराब पड़ा हुआ है! जिसके चलते जजी परिसर में पेयजल का संकट बना हुआ है ! इसके लिए अधिवक्ताओ ने नगर पालिका प्रशासन से कई बार समस्या बताई लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है!
जिला जजी परिसर में नगर पालिका की ओर से वाटर कूलर कुछ साल पहले लगवा गया था! जिससे अधिवक्ताओ में जिला जजी परिसर में आने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल मिलने लगा था! लगभग तीन माह पहले वाटर कूलर खराब हो गया जिससे अधिवक्ताओं व मुकदमों की पैरवी के लिए आने वाले वादकारियो को वाटर कूलर का पानी नही मिल पा रहा है! जिससे लोगो को खासा परेशान होना पड़ रहा है! अधिवक्ताओं ने नगर पालिका को वाटर कूलर खराब होने की जानकारी दी लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी वाटर कूलर को सही नही कराया गया जिससे लोग पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं! अधिवक्ता अमित शाहू मंगलेश तिवारी कुलदीप सैनी के के शर्मा शिवशंकर त्रिपाठी पंचम लाल सैनी सुधीर मिश्रा अंशुमन दिक्षित ब्रजेंद्र कुशवाहा रविरंजन अतर यादव कर्म क्षेत्र अवस्थी राजेश चतुर्वेदी योगेश पाल राहुल पिप्पल मयंक चतुर्वेदी अलम बैग हेमंत द्विवेदी धीरेंद्र तिवारी विश्वदीप राव गोविंद भदारी प्रदुम सिरोठिया भगवानदास प्रजापति राज संजीव तिवारी पंकज सुलेखा आलोक दिक्षित ऋषि पटेल रत्नदीप तिवारी विनोद यादव संजय यादव भरत कुमार यादव मुकेश कुमार विनय चौरसिया का कहना है की गर्मी शुरू होने से पहले वाटर कूलर सही कराया जाए जिससे लोगो को पेयजल की समस्या से जूझना न पड़े
ईओ नगर पालिका विमलापति का कहना है की खराब वाटर कूलर की जानकारी मिली है! वाटर कूलर को जल्द ही सही कराया जाएगा!
What's Your Reaction?