बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर डंपर ने मारी कार में टक्कर, तीन घायल

Jun 1, 2025 - 07:19
 0  185
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर डंपर ने मारी कार में टक्कर, तीन घायल

जालौन। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दंपत्ति समेत कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब गाजियाबाद लौट रही एक कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।

जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दबगरान निवासी अमर सिंह, जो वर्तमान में वसुंधरा सेक्टर-16, थाना इंदिरापुरम, गाजियाबाद में निवास कर रहे हैं, किसी पारिवारिक कार्यवश अपनी पत्नी ऊषा देवी के साथ जालौन आए थे। शुक्रवार शाम को वह चालक धवल कुमार उर्फ राजा के साथ वापस गाजियाबाद जा रहे थे।

जैसे ही उनकी कार छिरिया कट से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर चढ़कर करीब आठ किलोमीटर आगे सहाव के पास किमी संख्या 208 पर पहुंची, एक ट्रक ने पीछे से कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलने पर छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी मदनपाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भिजवाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें उच्च चिकित्सा संस्थान के लिए रेफर कर दिया।

उधर, एक्सप्रेसवे कर्मचारियों की मदद से क्षतिग्रस्त कार को हटवाया गया, जिसके बाद सड़क पर यातायात बहाल हो सका।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow