सरकारी खाधान्न की दुकानों में नये इलेक्ट्रॉनिक कांटो से फैली बेचैनी,खत्म होगी घटतौली की समस्या

Feb 18, 2024 - 18:07
 0  465
सरकारी खाधान्न की दुकानों में नये इलेक्ट्रॉनिक कांटो से फैली बेचैनी,खत्म होगी घटतौली की समस्या

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी(जालौन) सरकारी खाद्य एवं रसद विभाग के द्वारा कालपी तहसील की सभी 177 सरकारी कोटे की दुकानों में आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक कांटा ई-बिंग मशीन की स्थापना की योजना तैयार हो गई है। पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन के मुताबिक नये इलेक्ट्रॉनिक काटे को लग जाने से कथित घटतौली की समस्या समाप्त हो जायेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी उचित दर के विक्रेता के द्वारा जब कार्डधारक उपभोक्ता को निर्धारित मात्रा में सरकारी खाद्यान्न जब मिल जाएगा, तब ही मशीन में उपभोक्ता के उंगलियों के फिंगर को स्वीकार किया जाएगा। जैसे किसी उपभोक्ता को 20 किलो. गेंहू तथा 15 किलो, चावल दुकान में उपलब्ध होना है तो पहले 28 किलो. गेहूं मिलने के बाद मशीन मंजूरी देगी। इसके बाद 15 किलो. ग्राम चावल उपलब्ध होने के बाद मशीन फिंगर लेगी। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक आधुनिक मशीन से घटतौली की समस्या नही हो पाएगी। ओ.एस.सी. कम्पनी के डिस्ट्रिक्ट इंजी. राघवेंद्र सिंह तथा लिपिक शुमेन्द्र तिवारी की मौजूदगी में मशीन की चलाने की विधि की जानकारी दी। बताते है कि नई मशीन स्थापित हो जाने के बाद विभागीय निर्देशों के तहत पुरानी मशीनों को सलैंडर कर दिया जाएगा। नई मसीनो की स्थापना को लेकर तमाम भ्रष्ट तथा बेईमान कोटेदारों में खलबली मची हुई है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow