निःशुल्क कथक सीख रही है बालिकाएं

Jun 26, 2023 - 18:30
 0  91
निःशुल्क कथक सीख रही है बालिकाएं

कोंच(जालौन) कोंच नगर प्रतिभाओं की खान है और यंहा प्रतिभाओं को तराशने का कार्य विभिन्न माध्यमों से व्यापक स्तर पर होता है नई बस्ती तिराहा स्थित एस आर पब्लिक स्कूल संयोग मिलन में भी दर्जनों बालिकाएं कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के बैनर तले निःशुल्क कथक डांस सीख रही है

कथक क्लास प्रभारी कोमल कुशवाहा ने बताया कि नगर में कथक की क्लास का आयोजन प्रथम बार हुआ है इसलिए कथक सीखने में बालिकाएं खूब रुचि दिखा रही है कथक प्रशिक्षण देने का कार्य वनस्थली गर्ल्स विश्वविद्यालय जयपुर से शिक्षा प्राप्त पार्थिवी सिंघल कर रही है

उन्होंने कहा कि जो भी बालिकाएं कथक सीखने की इक्छुक है वह सुबह साढ़े आठ बजे नई बस्ती तिराहा स्थित संयोग मिलन में कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के बैनर तले निःशुल्क कथक का प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है

गौरतलब हो कि कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल नगर की प्रतिभाओं को तराशने एवं उन्हें मंच देने के लिए निरन्तर प्रयास करता रहता है विगत दिनों फेस्टिवल की बी वांट टू फ्लाई कार्यशाला में भी डेढ़ सौ प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow