पीडित परिवार ने एसपी को शिकायती पत्र देकर मुकदमे में धाराएं बढ़ाये जाने की मांग उठाई

Feb 22, 2024 - 06:23
 0  48
पीडित परिवार ने एसपी को शिकायती पत्र देकर मुकदमे में धाराएं बढ़ाये जाने की मांग उठाई

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी (जालौन) कालपी कोतवाली तहसील क्षेत्र के ग्राम देवकली निवासी पीड़ित परिवार ने एसपी के दरबार पहुंच कर शिकायती पत्र देते हुए मुकदमे में धाराएं बढ़ाये जाने की मांग उठाई जिससे दबंगों के खिलाफ कार्यवाही हो सके और पीड़ित को न्याय मिल सके।

कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवकली निवासी छोटे पुत्र लोटन ने अपने परिवार के साथ एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि विगत 10 जनवरी 2024 उसका पुत्र भगवान दास गांव में ही सब्जी ठेला लगाता है तथा वह पानी की टंकी में रहने वाले मजदूरों से उधार का पैसा मांगने के लिए गया था तभी रास्ते में गांव के ही दबंग सुनील पुत्र गोविंद मिल गये तथा गालीगलौज करने लगे जिसका विरोध करने पर सुनील ने अपने हाथ में लिए पटिया जिसमें लोहे की कीले लगी थी जान से मारने की नियत से भगवान दास के सिर पर हमला कर दिया जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा इसके बाद दबंग आरोपी ने भगवान दास के दाहिने पैर पर भी हमला कर दिया जिससे उसके पैर की हड्डी टूट गयी तथा सिर में भी गंभीर चोटें होने के कारण कई टांके लगे हुए। प्राथी का पुत्र अपने पानी पानी की टंकी में रहने वाले मजदूरों से अपने उधार रूपये मांगने के लिये गया हुआ था तभी सस्ते में गाँव का ही सुनील पुत्र रास्ते में मेरे पुत्र से मिला सुनारीजनों से रिवाजों आपसी भन मुटाव होने के कारण उपरोक्त लोग प्रार्थी व उसके पुत्र से रंजिश मानते हैं। प्रार्थी के पुत्र भगवान दास को सुनील अकेला देखकर गाली-गलीच करने लगा। भगवान दास द्वारा विरोध करने पर सुनील ने अपने हाथ में लिये पटिया जिसमें लोहे की कीले लगी हुयी थी भगवानदास के सिर में जान से मारने की नियत से कई प्रहार किये जिससे भगवानदास वहीं पर गिर पड़ा सुनील ने भगवान दास के दाहिने पैर में पटिया से कई प्रहार किये जिससे भगवान दास के पैर की हडडी टूट गयी है एवं सिर में भी गम्भीर चोट होने के कारण कई टांके लगाये गये है भगवान दास को मरा समझकर सुनील वहाँ से चला गया और धमकी कि अगर किसी ने उक्त घटना की शिकायत या गवाही थाने में दी तो उसका काम तमाम कर दूंगा। पीड़ित का आरोप है भगवान दास के जेब में पड़े लगभग 20 हजार रूपये व मोबाइल फोन निकाल लिया। उक्त घटना वहाँ पर मौजूद कई लोगों ने देखी व सुनी है सुनील दबंग व आपराधिक किस्म का व्यक्ति है ग्राम में उसका आतंक है। प्रार्थी ने घटना की सूचना उसी दिन थाना कोतवाली कालपी में दी थी दबंग सुनील के प्रभाव के दबाव के कारण प्रार्थी के द्वारा दिया गया पार्थना पत्र बदल कर दूसरे प्रार्थना पत्र पर मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।पीड़ित जनों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए धाराओं को बढ़ाये जाने की मांग उठाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow