भक्तो का संकट हरने के लिए अवतरित होते हैं परमात्मा-पं. लल्लूराम मिश्र

Feb 22, 2024 - 17:26
 0  55
भक्तो का संकट हरने के लिए अवतरित होते हैं परमात्मा-पं. लल्लूराम मिश्र

कोंच(जालौन) नदीगांव स्थित महामृत्युंजय आश्रम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथा व्यास पं.लल्लूराम मिश्र ने परमात्मा के विभिन्न अवतारों की कथा का वर्णन बड़े ही सुरुचिपूर्ण ढंग से कहते हुए श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया कथा व्यास ने कथा में राजा पारीक्षित और कृष्ण अवतार की कथा सुनाते हुए कहा कि जब जब पृथ्वी पर अधर्म बढ़ता है या भक्तों पर संकट आता है तब परमात्मा अवतार धारण कर पृथ्वी और भक्तों के संकट को हरते हैं कथा में गजेंद्र मोक्ष की कथा सुनाते हुए कहा कि जब प्राणी मात्र के सभी सगे संबंधी उसका साथ आडे समय में छोड़ देते हैं तब ईश्वर ही उनकी मदद के लिए आते हैं उन्होंने गजेंद्र मोक्ष की कथा के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया कि गजेंद्र के परिवार के किसी भी सदस्य ने उसकी सहायता नहीं कर पाई तब उसने करुणामय परमात्मा का स्मरण किया तो भगवान ने एक पल की भी देरी न लगाते हुए गजेंद्र को ग्राह के बंधन से मुक्त कराया उन्होंने राम अवतार की कथा में बताया कि जब पृथ्वी पर रावण जैसे राक्षसों के अत्याचार ज्यादा बढ़ गया तो अयोध्या में राजा दशरथ के यहां श्री राम ने अवतार लिया उन्होंने कृष्ण अवतार की कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि कंस के बढ़ते हुए अत्याचारों से पृथ्वी कराहने ने लगी तो परमात्मा ने 16 कलाओं के साथ मथुरा स्थित कंस के कारागार में देवकी और वासुदेव के यहां अवतार धारण किया जैसे ही कृष्ण प्रकट होते हैं लोग आनंदित हो उठते हैं कथा स्थल पर गोले दाग कर उनके अवतरण का स्वागत किया गया महिलाओं ने बधाइयां गाई और धूमधाम के साथ नंद उत्सव मनाया और पारीक्षित द्वारा आरती उतारी गई और प्रसाद वितरण किया गया इस दौरान पारीक्षित श्रीमती कृष्णा रवि अग्रवाल पारसमणि अग्रवाल एडवोकेट छोटेलाल अग्रवाल हरीमोहन अग्रवाल सिद्धार्थ मनु ठठेरे अभिषेक अग्रवाल आलोक अग्रवाल रंजना रजनी ऊषा अग्रवाल दिव्या चिकल ईनू नीलमणि राजेन्द्र मास्टर अणिमा जागृति गुन्नों सहित भक्तगण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow