जिला जज की अध्यक्षता में ग्राम मोखरी में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
जिला संबाद दाता के 0 के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एक्शन प्लान के अन्तर्गत माननीय जनपद न्यायाधीश श्री लल्लू सिंह के कुशल निर्देशन में तहसील उरई के अन्तर्गत ग्राम मौखरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव/अपर जिला जज श्री महेन्द्र कुमार रावत की अध्यक्षता में किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज श्री महेन्द्र कुमार रावत ने बताया कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 09.03.2024 शनिवार को जनपद की समस्त दीवानी न्यायालयों में किया जायेगा। उन्होने बताया कि लोकअदालत में ऐसे वैवाहिक विवादों को स्वीकार किया जायेगा, जिनमें पति-पत्नी के मध्य किसी भी कारण से कोई विवाद उत्पन्न हुआ हो। ऐसे विवादों के समाधान हेतु पति-पत्नी में से कोई अथवा उनका नजदीकी रिश्तेदार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/तहसील विधिक सेवा समिति कार्यालय में प्रार्थना-पत्र दे सकता है। प्रार्थना-पत्र में दोंनो पक्षों का नाम पता उनका फोन नम्बर विवाद का संक्षिप्त विवरण एवं फोटोग्राफ पहचान पत्र सहित देना होगा। मामले के समाधान हेतु प्रार्थना-पत्र अग्रिम कार्यवाही हेतु सम्बन्धित पीठ को भेज दिया जायेगा। पीड़ित वादकारी पति-पत्नी जिला दीवानी न्यायालय परिसर में स्थापित हेल्प डेस्क पर सम्पर्क करके विधिक परामर्श एवं सहायता ले सकते हैं तथा प्रारम्भिक स्तर पर ही अपने मामले के निस्तारण हेतु यहां प्रार्थना-पत्र दे सकते हैं।
इस शिविर में तहसीलदार उरई शेर बहादुर सिंह, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विनय कुमार पाण्डेय, भारतीय खाद्य निगम से पुष्पेंद्र सिंह व राकेश कुमार रंजन, असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल अभिषेक पाठक, समाज कल्याण विभाग से अधीक्षक देवेन्द्र कुमार त्रिवेदी, सखी वन स्टॉप सेन्टर से प्रवीणा यादव व शकुन्तला यादव द्वारा विभागीय योजनाओं को विस्तार से बताया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कनिष्ठ लिपिक शुभम् शुक्ला द्वारा लोक अदालतों, सुलह-समझौता केन्द्र एवं स्थायी लोकदालत के लाभ बताये गये और विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली विभिन्न कानूनी सुविधाओं के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। इस कार्यक्रम का संचालन महेश सिंह परिहार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में ग्राम प्रधान गीता देवी द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक श्री शंकरशरण शास्त्री, पैरालीगल वालंटियर टीम लीडर श्रीमती मनीषा चतुर्वेदी, महेन्द्र कुमार मिश्रा, योगेन्द्र सिंह तखेले, धर्मेन्द्र कुमार समेत लगभग एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीण स्त्री-पुरुष उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?