निजी क्षेत्र में टीबी रोगियों का नोटिफिकेशन बढ़ाने के लिए विशेष अभियान शुरू

Dec 7, 2023 - 18:03
 0  25
निजी क्षेत्र में टीबी रोगियों का नोटिफिकेशन बढ़ाने के लिए विशेष अभियान शुरू

रायबरेली, 7 नवंबर 2023  राष्ट्रीय क्षय (टीबी)उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत निजी क्षेत्र में टीबी रोगियों का नोटिफिकेशन बढ़ाने के लिए विशेष अभियान बृहस्पतिवार यानि सात दिसंबर से शुरू हुआ जो कि 14 दिसंबर तक चलेगा ।

जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अनुपम सिंह ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से निजी क्षेत्र से अधिक से अधिक टीबी मरीजों का नोटिफिकेशन करना है क्योंकि भारत सरकार के राज्य पत्र संख्या :- 28015/2/2012 के आदेशनुसार समस्त क्षय रोगियों की सूचना सरकार को दिया जाना आवश्यक है इसका उल्लंघन भारतीय दंड संहिता की धारा 269 व 270 के तहत दंडनीय अपराध है ।

इस अभियान के तहत सभी निजी चिकित्सक हॉस्पिटल, पैथोलॉजी, लैब तथा मेडिकल स्टोर के संचालकों को सहभागिता लेते हुए पूर्व में छूटे हुए सभी टीबी केसों को जो कि निक्षय पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं हैं उनको अनिवार्य रूप से नोटिफ़ाई करना है । इसके साथ ही निजी सेवा प्रदाता द्वारा पूर्व में जिन टीबी केसों को नोटिफ़ाई किया गया है उसका बकाया इंसेटिव उन्हें देना है ।

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही अभियान के दौरान नए अस्पताल, क्लिनिक, नर्सिंग होम, लैब अथवा केमिस्ट को निक्षय पोर्टल पर मैप्ड करना है ।निजी क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के माध्यम सेसंभावित टीबी रोगियों के बलगम की जांच निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर कराना है। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा पद्धतियों के निजी सेवा प्रदाताओं को इस अभियान में शामिल किया गया है ।

अभियान के दौरान निजी क्षेत्र के सेवा प्रदाताओं से प्रतिदिन प्राप्त टीबी रोगियों के विवरण निक्षय पोर्टल पर अपडेट करना तथा उनके बैंक खाते का विवरण अपडेट करते हुए निक्षय पोषण योजना के माध्यम से 500 रुपये प्रतिमाह देना सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों, नर्सिग होम, क्लिनिक, केमिस्ट, लैब स्वास्थ्य विभाग की टीम को सभी सूचनाएं उपलब्ध कराएं और उनका पूरा सहयोग करें ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow