आयुष आपके द्वार शिविर में 228 रोगियों का हुआ उपचार

Mar 3, 2024 - 19:05
 0  48
आयुष आपके द्वार शिविर में 228 रोगियों का हुआ उपचार

अमित गुप्ता

कालपी जालौन 

 कालपी/जालौन कालपी एवम जिलाधिकारी जालौन श्री राजेश कुमार पांडेय के निर्देश पर शनिवार को "आयुष आपके द्वार " के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय कालपी द्वारा तहसील प्रांगण कालपी में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सकीय टीम द्वारा 228 मरीजों का परीक्षण करके इलाज किया।

तहसील प्रांगण में आयोजित शिविर में  जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने धनवंत्री भगवान पूजन करके शुरू किया। शिविर में डॉक्टर पूर्णिमा चटर्जी द्वारा 228 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चटर्जी ने कहां के ठंडक के मौसम में सभी नागरिकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है उन्होंने बताया कि अगर किसी प्रकार की बीमारी उत्पन्न होती है तो डॉक्टरों की सलाह से दवाइयां का इस्तेमाल करें। शिविर में बृजेंद्र स्वरूप फार्मासिस्ट चिकित्सालय बबीना द्वारा औषधि वितरित की गई ।शिविर में श्रीमती सरिता देवी भ्रत्य एवम स्थानीय लोगो द्वारा पूर्ण संहयोग दिया गया।

फोटो - शिविर में मौजूद चिकित्सीय टीम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow