नवागन्तुक कोतवाल अजय बृह्म तिवारी ने कार्य भार संभाला

कोंच(जालौन) कोतवाली के नवागन्तुक प्रभारी निरीक्षक अजय बृह्म तिवारी ने आकर अपना कार्य भार ग्रहण कर लिया है उन्होंने एक छोटी सी मुलाकात में पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि वह जनपद एटा के निवासी है और 2012 बैच के अधिकारी है और जिले मे उनकी तीसरी पोस्टिंग है जनपद जालौन के माधौगढ़ मे अतिरिक्त कोतवाल रहे और अभी सिरसाकलार थाने के प्रभारी के रूप मे कार्यरत थे और अब उन्हे कोंच कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया उन्होंने प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए कहा कि मेरे रहते क्षेत्र में अवैध कारोबार नहीं होने देंगे और कोतवाली में आने वाले हर फरियादी की समस्या को सुना जाएगा और उसका निस्तारण किया जाएगा।
What's Your Reaction?






