कोच एट शटल को एट से बढाकर सरसौंखी तक किया गया
कोंच जालौन कोच बासियो के लिए खुशखबरी केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कोच नगर वासियों को दिलाई बड़ी सौगात कोच एट शटल ट्रेन को बढ़ाया गया उरई सरसौखी तक हफ्ते में 6 दिन तक कोंच से सरसौखी और सरसौखी से चलेगी कोच तक रविवार को कोंच एट चलेगी सटल सोमवार से शनिवार तक दिन में पांच चक्कर लगाएगी एट कोच शटल केंद्रीय राज्य मंत्री जालौन सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा की पहल काम आई है
उन्होंने एशिया की सबसे कम दूरी तय करने वाली जालौन की कोच एट सटल ट्रेन को तीन स्टेशनों के लिए आगे बढ़ावा दिया गया है
जिसका नोटिफिकेशन रेलवे बोर्ड के निदेशक संजय आर नीलम ने जारी किया है उन्होंने बताया कि कॉमर्स से एट चलने वाली सटल ट्रेन को तीन स्टॉपेज बुआ उरई और सरसौखी तक बढ़ाया गया है
जो सप्ताह में 6 दिन और दिन में चार चक्कर लगाएगी रेलवे बोर्ड के निर्देशक संजय आर नीलम ने जारी किया आदेश
रिपोर्टर महेंद्र सिंह यादव आज तक मीडिया
What's Your Reaction?