दीवान औलिया में आयोजित तकरीर में बुराइयों से दूर रहने की दी नसीहत

Mar 7, 2024 - 18:38
 0  31
दीवान औलिया में आयोजित तकरीर में बुराइयों से दूर रहने की दी नसीहत

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी(जालौन) हजरत दीवान औलिया चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह उदनपुरा में आयोजिय उर्स पाक के समापन के मौके पर इस्लामिक विद्वान अमीरुल कादिरी की मौजूदगी में समापन हुआ। इस मौके पर उन्होंने तमाम वाक्यों को बताकर बुराइयों से दूर रहकर नेकी की राह पर चलने की नसीहत दी। 

दरगाह परिसर में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में मालेगांव महाराष्ट्र से आये मौलाना अमीरुल कादिरी ने अपनी तकरीर में कहा कि दिनोदिन बढ़ रही समाजिक बुराइयों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने गलत कामों जुआ, सट्टा, शराब तथा सूदखोरी से बचने तथा नेकी के राह पर चलने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि बुराइयां पैदा होने से लोगो के सामने काफी परेशानियां सामने आ जाती हैं। जलसे में मौलाना शाकिर नूरी, मुफ़्ती अशफाक बरकाती, अब्दुल वाहिद, फारूक रजा, संदल जलालपुरी, फरहान आलम, आजम रजा, आदिल रजा, शाहबाज नूरी, शाहिद रजा, असद रजा, शाहनबाज अत्तारी ने भी तकरीर करके लोगों ने ईमान पर चलने का आवाहन किया। इस मौके पर हाफिज इरशाद, पप्पू सभासद, असलम कुरैशी, नफीस कुरैशी, सफीक, दीवान अतीक सिद्दीकी सहित काफी संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow