ई स्टाम्प बिक्रेताओं ने ढाला रखने की मांगी अनुमति
कोंच(जालौन) तहसील के स्टाम्प बिक्रेताओं ने दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पहले स्टाम्प मेनुयल बिक्रय किये जाते थे इसके लिए हम लोग खुले में कार्य करते थे बर्तमान में ई स्टाम्प बिक्रय करने के लिए कम्प्यूटर की आवश्यकता होती है जिन्हें सुरक्षित रखने के लिए हम लोग आस्थाई रूप से ढाला आदि रखना चाहते हैं ई स्टाम्प बिक्रेताओं ने प्रभारी अधिकारी से समस्या को देखते हुए ढाला रखने की अनुमति प्रदान किये जाने की मांग की है इस दौरान महेश वैद्य पुनीत वैद्य राम कुमार वर्मा उमेश चन्द्र राम बहादुर सौरभ मनोज वाजपेयी अनुज सिंह साकेत मिश्रा आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?