जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक ने किया बूथों का निरीक्षण

Mar 19, 2024 - 19:22
 0  71
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक ने किया बूथों का निरीक्षण

अमित गुप्ता

कदौरा जालौन

कदौरा/जालौन जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नगर सहित ब्लाक क्षेत्र के कई गांवों में जाकर बूथों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए

जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडेय व पुलिस अधीक्षक डॉ इराज राजा ने नगर क्षेत्र के राजकीय मुम्ताज इंटर कालेज व महंत भगवत विशाल इंटर कालेज पहुचकर दोनों अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए बूथों का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि चुनाव का महाकुंभ शुरू होने वाला है जिसको दृष्टिगत रखते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं पूर्ण की जाए जिससे आने वाले सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया को शांति पूर्वक सम्पन्न करवाया जाए उन्होंने अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय रहते भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बूथों पर जरूरी सुविधाएं जैसे बिजली ,पानी ,शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्थाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि अगर किसी भी प्रकार की समस्याएं हैं तो समय रहते पूर्ण किया जाए और उन्होंने कहा कि दिव्यांग दिव्यांग वोटरों की सुविधा के लिए व्हीलचेयर एवं वॉलिंटियर्स की व्यवस्था अभी से सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि निर्वाचन एक महत्वपूर्ण कार्य है इसलिए संबंधित अधिकारी व कर्मचारी अपनी निर्वाचन ड्यूटी के प्रति सजग और सतर्क रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें समय रहते सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया जाए जिससे मतदान के समय किसी प्रकार की सुविधा और समस्याओं का सामना न करना पड़े उन्होंने कहा की जनता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अधिक से अधिक संख्या में इस महाकुंभ में सम्मिलित होकर मतदान करें ब्लॉक क्षेत्र के बबीना और चतेला गांवों में पहुंचकर भी बूथों का निरीक्षण किया गया इससे पहले दोनों अधिकारियों ने थाने में पहुंचकर वहां का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और अवैध शराब बिक्री तथा अवैध असलहा तथा सरारती तत्वों पर पैनी निगाह रखने के भी दिशा निर्देश जारी किये 

इस मौके पर क्षेत्राअधिकारी डॉ देवेन्द्र पचौरी,उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल,तथा थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow